नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सरकारी तंत्र और प्रशासन की लापरवाही को एक बार फिर से उजागर किया है. अशोक विहार थाना इलाके के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 7 साल के बच्चे की नाले में डूब कर मौत हो गई. दरअसल बच्चा घर के बाहर ही बने खुले नाले में शौच के लिए गया था. रविवार सुबह बच्चे को घर के बाहर ही देखा गया उसके बाद से बच्चा लापता हो गया.
परिजन पुलिस को शिकायत देने के बाद अलग-अलग जगह पर बच्चों को तलाश करते रहे लेकिन देर रात बच्चे को पास के लोगों ने नाले में देखा जहां वह बच्चा शौच के लिए जाता था. स्थानीय लोगों के मुताबिक वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में इस तरीके से कई जगहों पर नाले खुले हुए हैं, जहां पहले भी हादसे हो चुके हैं. इस जगह पर पत्थर लगाकर नाले को बंद भी नहीं किया गया था.
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, रक्षाबंधन पर बहन-भाई अलग हो गए
बच्चे के शव को नाले से बाहर निकाला गया. ये देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के मुताबिक घर का इकलौता बच्चा रक्षाबंधन से पहले ही अपनी बहन से जुदा हो गया. छोटी बहन ने अपने भाई के लिए जो राखी खरीदी थी वो अब भाई की कलाई को तलाश रही है. बच्चे की मां जानकी ने बताया कि अक्सर यहां नाले की सफाई करने वाले कर्मचारी आते हैं तो उनसे कई बार कहा गया कि नाले को ढक दो, लेकिन आज तक कभी उन्होंने ढक्कन नहीं लगाया. पीड़ित मां के मुताबिक नाला ढक्कन से ढका होता तो आज उसका प्रिंस बच जाता.
इस घटना ने दो बड़े सवालों को उजागर किया है कि पहला क्या प्रशासन की ओर से शौचायलयों की उचित व्यवस्था गरीब झुग्गी और आसपास के इलाकों में नहीं की गई? दूसरा जगह-जगह खुले नालों को ढकने के प्रति प्रशासन का ध्यान क्यों नहीं जाता. फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं-दिल्ली में हो सकता था एक और बड़ा हादसा, डिफेंस कॉलोनी में सीवर में गिरा आठ साल का बच्चा, बचाया गया
ये भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: आपस में बात कर रहे थे दोस्त, तभी सिर पर धड़ाम से गिरा AC, एक युवक की चली गई जान