ETV Bharat / state

झालावाड़ में आकाशीय बिजली गिरने से बुजुर्ग की मौत - Died due to lightning

झालावाड़ के मंडावर में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. बुजुर्ग अपने खेत से घर की ओर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया.

आकाशीय बिजली से बुजुर्ग की मौत
आकाशीय बिजली से बुजुर्ग की मौत (सांकेतिक फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 7:28 PM IST

झालावाड़. जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली के कहर ने एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की जान ले ली. बुजुर्ग अपने खेत से घर की ओर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग की रास्ते में ही मौत हो गई.

मंडावर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र के खानपुरिया गांव निवासी दुर्गालाल भील की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 68 वर्षीय दुर्गालाल काफी समय से अपने गांव को छोड़कर मौरयाखेड़ी गांव में रह रहा था. मंगलवार दोपहर बाद क्षेत्र में हुई बारिश के दौरान यह हादसा हुआ है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल मृतक दुर्गालाल के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- आकाशीय बिजली ने ली जेठ-बहू की जान, बकरी चराने जंगल गए थे दोनों - 2 died due to lightning

बता दें कि इन दिनों आकाशीय बिजली से झुलस कर मौत के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में सिविल डिफेंस की टीम की ओर से आकाशीय बिजली से बचाव के तरीके भी लोगों को बताए जाते हैं. टीम की ओर से लोगों को बारिश के दौरान पुरानी इमारत या पेड़ के नीचे न खड़ा होने, मोबाइल का प्रयोग न करने की सलाह दी है.

झालावाड़. जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली के कहर ने एक 68 वर्षीय बुजुर्ग की जान ले ली. बुजुर्ग अपने खेत से घर की ओर आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में आकाशीय बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गया. अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग की रास्ते में ही मौत हो गई.

मंडावर थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि सोमवार को थाना क्षेत्र के खानपुरिया गांव निवासी दुर्गालाल भील की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 68 वर्षीय दुर्गालाल काफी समय से अपने गांव को छोड़कर मौरयाखेड़ी गांव में रह रहा था. मंगलवार दोपहर बाद क्षेत्र में हुई बारिश के दौरान यह हादसा हुआ है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल मृतक दुर्गालाल के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- आकाशीय बिजली ने ली जेठ-बहू की जान, बकरी चराने जंगल गए थे दोनों - 2 died due to lightning

बता दें कि इन दिनों आकाशीय बिजली से झुलस कर मौत के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में सिविल डिफेंस की टीम की ओर से आकाशीय बिजली से बचाव के तरीके भी लोगों को बताए जाते हैं. टीम की ओर से लोगों को बारिश के दौरान पुरानी इमारत या पेड़ के नीचे न खड़ा होने, मोबाइल का प्रयोग न करने की सलाह दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.