ETV Bharat / state

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान चलेंगी 950 से अधिक ट्रेनें, 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद - Prayagraj Mahakumbh 2025 - PRAYAGRAJ MAHAKUMBH 2025

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ की रेलवे ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने अनुभव संगोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें 2013 और 2019 में शामिल अधिकारी और कर्मचारी शामिल होकर अपने अनुभव साझा किए.

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की अनुभव कार्यशाला.
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की अनुभव कार्यशाला. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 3, 2024, 8:15 PM IST

प्रयागराजः संगम नगरी में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर राज्य सरकार के साथ ही नार्थ सेंट्रल रेलवे भी अपनी तैयारियों में तेजी से जुटा हुआ है. महाकुंभ की तैयारियों को लेकर नार्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से डीआरएम प्रयागराज मंडल के कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के मौजूदा अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही 2013 और 2019 के कुंभ के आयोजन में शामिल रहे अधिकारी शामिल हुए.

नार्थ सेंट्रल रेलवे जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी. (Video Credit; ETV Bharat)

जीएम नार्थ सेंट्रल रेलवे उपेंद्र चन्द्र जोशी ने कहा कि पूर्व में महाकुंभ के दौरान अपनी सेवाएं दे चुके अधिकारियों के अनुभवों से रेलवे को तैयारी में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा है कि 2019 के कुंभ में रेलवे की ओर से 530 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी. जबकि 2025 के महाकुंभ में 950 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को कोई सुविधा न हो साइनेजज लगाए जाएंगे. इसके साथ ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी खास रंग की जैकेट पहनेंगे, ताकि लोग उन्हें पहचान सके. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आने का अनुमान लगाया है. जिसमें से करीब 15 फ़ीसदी लोगों के रेलवे से सफर करने का अनुमान है. जिसको लेकर रेलवे अपनी तैयारी में जुटा है.

2019 के कुंभ के दौरान प्रयागराज मंडल के डीआरएम रहे नार्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर के जीएम अमिताभ ने कहा कि 2019 के कुंभ के दौरान रेलवे की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किए गए थे. जिसका लाभ रेलवे को श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजने में हुई. 2019 के कुंभ में रेलवे ने यात्रियों के सफर को यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई थी. इके बाद रेलवे ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में और इजाफा किया है. इसके साथ ही उच्च स्तर से तैयारी की गई है. जिससे पूरी उम्मीद है कि 2025 का महाकुंभ पहले से भी बेहतर तैयारी के साथ आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि 2019 और 2013 में कुंभ के आयोजन में जो पहले कमियां रह गई थी, उसे भी दूर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने की मांग पर हाईकोर्ट सख्त, 10 सितंबर तक सरकार से मांगी कार्ययोजना

प्रयागराजः संगम नगरी में जनवरी 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर राज्य सरकार के साथ ही नार्थ सेंट्रल रेलवे भी अपनी तैयारियों में तेजी से जुटा हुआ है. महाकुंभ की तैयारियों को लेकर नार्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से डीआरएम प्रयागराज मंडल के कार्यालय में कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के मौजूदा अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही 2013 और 2019 के कुंभ के आयोजन में शामिल रहे अधिकारी शामिल हुए.

नार्थ सेंट्रल रेलवे जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी. (Video Credit; ETV Bharat)

जीएम नार्थ सेंट्रल रेलवे उपेंद्र चन्द्र जोशी ने कहा कि पूर्व में महाकुंभ के दौरान अपनी सेवाएं दे चुके अधिकारियों के अनुभवों से रेलवे को तैयारी में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा है कि 2019 के कुंभ में रेलवे की ओर से 530 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी. जबकि 2025 के महाकुंभ में 950 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की तैयारी की गई है. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को कोई सुविधा न हो साइनेजज लगाए जाएंगे. इसके साथ ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी खास रंग की जैकेट पहनेंगे, ताकि लोग उन्हें पहचान सके. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के महाकुंभ में आने का अनुमान लगाया है. जिसमें से करीब 15 फ़ीसदी लोगों के रेलवे से सफर करने का अनुमान है. जिसको लेकर रेलवे अपनी तैयारी में जुटा है.

2019 के कुंभ के दौरान प्रयागराज मंडल के डीआरएम रहे नार्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर के जीएम अमिताभ ने कहा कि 2019 के कुंभ के दौरान रेलवे की ओर से इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप किए गए थे. जिसका लाभ रेलवे को श्रद्धालुओं को सुरक्षित उनके गंतव्य तक भेजने में हुई. 2019 के कुंभ में रेलवे ने यात्रियों के सफर को यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई थी. इके बाद रेलवे ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर में और इजाफा किया है. इसके साथ ही उच्च स्तर से तैयारी की गई है. जिससे पूरी उम्मीद है कि 2025 का महाकुंभ पहले से भी बेहतर तैयारी के साथ आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि 2019 और 2013 में कुंभ के आयोजन में जो पहले कमियां रह गई थी, उसे भी दूर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने की मांग पर हाईकोर्ट सख्त, 10 सितंबर तक सरकार से मांगी कार्ययोजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.