रांची: झारखंड में छठे चरण के लोकसभा चुनाव में 93 प्रत्याशी मैदान में हैं. नामांकन वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद अब 93 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. 25 मई को रांची, जमशेदपुर, धनबाद और गिरिडीह में होने वाले चुनाव के लिए 118 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 22 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच के दौरान रद्द कर दिए गए. शेष 96 प्रत्याशियों में से तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन वापसी के बाद गिरिडीह में 16, धनबाद में 25, रांची में 27 और जमशेदपुर में 25 प्रत्याशी मैदान में हैं. नामांकन वापसी के दिन गिरिडीह से दो और रांची से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है. इस तरह छठे चरण में होने वाले चुनाव में कुल 93 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के दौरान झारखंड की तीन सीटों पर एक जून को मतदान होगा. तीन सीटों के लिए हो रहे नामांकन में राजमहल और गोड्डा से अब तक तीन-तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है, जबकि दुमका से अब तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने चुनाव के दौरान धन और बाहुबल के इस्तेमाल को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 112 करोड़ 94 लाख रुपये जब्त किए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि यह अभियान जारी रहेगा.
राज्य में पोस्टल वोटिंग शुरू, अब तक 911 होम वोटिंग
राज्य में पोस्टल वोटिंग जारी है, जिसमें अब तक 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं द्वारा 911 घर से मतदान किया गया है, जबकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े 211 मतदाताओं ने मतदान किया है. इसके अलावा चुनाव कार्य से जुड़े सरकारी कर्मचारियों ने भी मतदान किया है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने बताया कि राज्य भर में ऐसे सर्विस वोटरों की संख्या 2 लाख 5 हजार 525 है, जिनमें से 19 हजार 557 मतदाताओं ने मतदान किया है.