ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत दिल्ली से 90वीं ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना, दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु - मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना

Mukhyamantri Teerth Yatra scheme: मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत शनिवार को 780 बुजुर्गों को लेकर 90वीं ट्रेन दिल्ली से रामेश्वरम के लिए रवाना हुई. यात्रा से पूर्व दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या में तीर्थयात्रियों से मुलाकात की.

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना
मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2024, 10:49 PM IST

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत सोमवार को दिल्ली से 90वीं ट्रेन 780 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना हुई. इस यात्रा से पहले सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली सरकार में राजस्व मंत्री आतिशी ने तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट प्रदान किया.

आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने तीर्थयात्रा योजना के जरिए अब तक 89 ट्रेनों के जरिए 85 हजार से अधिक बुजुर्गों को देश के अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा करा चुकी है. यह योजना आगे भी जारी रहेगी. एक व्यक्ति अपना पूरा जीवन अपने परिवार की जिम्मेदारियों में खपा देता है. जब वह बुढ़ापे में प्रवेश करता है तो उसके मन में किसी तीर्थ स्थल का दर्शन करने की इच्छा होती है. कई बार लोगों के पास तीर्थयात्रा पर जाने के लिए समय का अभाव होता है तो कई बार साधन की कमी पड़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत की.

आतिशी ने कहा कि केजरीवाल श्रवण कुमार की तरह दिल्ली के बुजुर्गों का बेटा बनकर उनके लिए तीर्थयात्रा की व्यवस्था कर रहे हैं. रामेश्वरम की यह यात्रा 8 दिन में पूरी होगी. सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई. दो दिन की यात्रा के बाद ट्रेन अगले दिन सुबह रामेश्वरम पहुंचेगी.

आतिशी ने बताया कि सभी तीर्थयात्री रामेश्वरम मंदिर के दर्शन करेंगे और अगले दिन मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करेंगे. मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करने के बाद सभी तीर्थयात्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे और ढाई दिन की यात्रा के बाद आठवें दिन दिल्ली आ जाएंगे. दिल्ली सरकार यात्रियों को एसी ट्रेनों से भेजती है. एसी होटल में ठहराती है और भोजन की व्यवस्था करती है.

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत सोमवार को दिल्ली से 90वीं ट्रेन 780 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को लेकर रामेश्वरम के लिए रवाना हुई. इस यात्रा से पहले सभी तीर्थयात्रियों के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान दिल्ली सरकार में राजस्व मंत्री आतिशी ने तीर्थ-यात्रियों से मुलाकात की और उन्हें यात्रा टिकट प्रदान किया.

आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने तीर्थयात्रा योजना के जरिए अब तक 89 ट्रेनों के जरिए 85 हजार से अधिक बुजुर्गों को देश के अलग-अलग तीर्थ स्थलों की यात्रा करा चुकी है. यह योजना आगे भी जारी रहेगी. एक व्यक्ति अपना पूरा जीवन अपने परिवार की जिम्मेदारियों में खपा देता है. जब वह बुढ़ापे में प्रवेश करता है तो उसके मन में किसी तीर्थ स्थल का दर्शन करने की इच्छा होती है. कई बार लोगों के पास तीर्थयात्रा पर जाने के लिए समय का अभाव होता है तो कई बार साधन की कमी पड़ जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना की शुरूआत की.

आतिशी ने कहा कि केजरीवाल श्रवण कुमार की तरह दिल्ली के बुजुर्गों का बेटा बनकर उनके लिए तीर्थयात्रा की व्यवस्था कर रहे हैं. रामेश्वरम की यह यात्रा 8 दिन में पूरी होगी. सफदरजंग रेलवे स्टेशन से ट्रेन रामेश्वरम के लिए रवाना हुई. दो दिन की यात्रा के बाद ट्रेन अगले दिन सुबह रामेश्वरम पहुंचेगी.

आतिशी ने बताया कि सभी तीर्थयात्री रामेश्वरम मंदिर के दर्शन करेंगे और अगले दिन मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करेंगे. मीनाक्षी मंदिर के दर्शन करने के बाद सभी तीर्थयात्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे और ढाई दिन की यात्रा के बाद आठवें दिन दिल्ली आ जाएंगे. दिल्ली सरकार यात्रियों को एसी ट्रेनों से भेजती है. एसी होटल में ठहराती है और भोजन की व्यवस्था करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.