हजारीबाग: समाज में कई ऐसे लोग हैं जो कुछ ऐसा करते हैं कि वह सुर्खियां बन जाती है. साथ ही ऐसे लोग समाज को कुछ संदेश भी देते हैं. ओडिशा के बालेश्वर से अयोध्या के लिए 90 साइकिल यात्री निकले हैं, जो समाज को जैविक खाद के उपयोग, पर्यावरण जागरूकता और योग अभ्यास की जानकारी दे रहे हैं. इन सभी साइकिल यात्रियों का हजारीबाग के लोगों ने जोरदार तरीके से स्वागत किया है. भाजपा नेता अमित सिंह के प्रयास से रात्रि विश्राम का इंतजाम भी कराया गया.
इस यात्रा में 17 साल के नौजवान से लेकर 75 साल के वृद्ध शामिल हैं. हजारीबाग में इनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया. यात्रा में शामिल अरविंद बेहरा ने कहा कि यात्रा काफी कठिन है लेकिन प्रभु श्री राम का दर्शन करने के नाम पर निकले हैं. साथ ही समाज को संदेश भी दे रहे हैं. इस कारण यह यात्रा सुखद रहेगी. यात्रा के दौरान प्रदूषण रहित भारत, योगा फॉर हेल्थ, प्लांटेशन फॉर नेचर और ऑर्गेनिक फॉर अर्थ जैसे महत्वपूर्ण संदेशों का प्रचार किया जा रहा है.
हजारीबाग में भाजपा नेता अमित सिन्हा ने इनका स्वागत किया. साथ ही रात्रि विश्राम और भोजन की व्यवस्था भी उनकी ओर से की गई. उन्होंने कहा कि बालासोर से अयोध्या के लिए 90 साइकिल यात्रियों का कारवां पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती और योगा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निकला गया है. भाजपा नेता ने कहा कि जत्थे का स्वागत करने से काफी खुशी मिल रही है.
ये भी पढ़ें- अब कल्पवृक्ष नगरी के नाम से जाना जाएगा हजारीबाग, 101 पौधे लगाने का लक्ष्य - Kalpavriksha planted in Hazaribag