कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय में सरवरी, ब्यासा मोड, अखाड़ा बाजार में इन दिनों अवैध कब्जों को हटाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में प्रशासन की गठित टीमें लगातार निशानदेही में जुटी हैं और अवैध कब्जों को हटाने के लिए भी लोगों को नोटिस दिया जा रहा है. जिला कुल्लू के मुख्यालय ब्यासा मोड़ से लेकर रामशिला तक जब प्रशासन की टीम ने निशानदेही की तो यहां पर 90 से अधिक अवैध कब्जे पाए गए.
अब प्रशासन ने कब्जों को हटाने के लिए 7 दिनों का समय दिया है. समय सीमा के अंदर अवैध कब्जे न हटाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अखाड़ा बाजार में ही ब्यासा मोड़ से लेकर रामशिला तक ही अब तक चार बार हुई निशानदेही में 90 से अधिक अवैध कब्जे सामने आए हैं. इसके अलावा अखाड़ा बाजार में जहां लोगों ने लोक निर्माण विभाग की सड़क पर भी अवैध कब्जा कर रखा है. वहीं, ब्यास नदी का किनारा भी नहीं छोड़ा है. प्रदेश सरकार और प्रशासन की ओर से हालांकि अखाड़ा बाजार को सुरक्षित करने के लिए आरसीसी की दीवार नदी के किनारे लगाई गई है और उसमें पार्किंग की सुविधा भी प्रदान की है, लेकिन कुछ लोगों ने पार्किंग पर भी अवैध कब्जा करने में गुरेज नहीं किया.
अवैध कब्जाधारियों ने खड़ी कर दी इमारतें
हालांकि पिछले कल तक हुई कार्रवाई में अवैध कब्जों के 70 से अधिक मामले सामने आए थे, लेकिन बीते दिन के मामलों को जोड़कर अब अवैध कब्जाधारियों का आंकड़ा 90 पार हो गया है. हैरानी की बात तो यह है कि अवैध कब्जाधारियों ने बड़ी-बड़ी इमारतें भी खड़ी दी हैं. इसके साथ ही निर्माण में नियमों की अवहेलना भी की गई है.
3 से लेकर 7 बिस्वा भूमि पर कब्जे
तहसीलदार कुल्लू हरी सिंह यादव ने बताया कि, 'अखाड़ा बाजार में अब निशानदेही का अभियान चलाया गया है. अवैध कब्जों के कई मामले सामने आए हैं. कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं, जिसमें कब्जाधारियों ने 3 से लेकर 7 बिस्वा भूमि पर कब्जा कर रखा है. लोक निर्माण विभाग की सड़क में कब्जे को हटाने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है. अगर 7 दिनों के भीतर कब्जा नहीं हटाया गया तो विभाग स्वयं ही इन्हें हटाने का कार्य शुरू करेगा, जबकि ब्यास नदी के किनारे किए कब्जों को नहीं हटाने की सूरत में इन्हें नगर परिषद कुल्लू हटाएगी.'
ये भी पढ़ें: हेरोइन और नगदी के साथ कुल्लू पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज