शिमला: हिमाचल की सुक्खू सरकार ने प्रदेश सचिवालय के अधिकारियों को दिवाली से दो दिन पहले प्रमोशन का तोहफा दिया. इस बारे में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों के मुताबिक प्रदेश सचिवालय में सेवाएं दे रहे 7 अधिकारियों और दो प्राइवेट सेक्रेटरी को पदोन्नति दी गई है.
डिप्टी सेक्रेटरी पद पर सेवाएं दे रहे महिपाल वर्मा को अब प्रमोशन देकर जॉइंट सेक्रेटरी बनाया गया है. इसी तरह से तीन अंडर सेक्रेटरी को डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पदोन्नत किया गया है. इनमें नीरज कुमार, अंजना कुमारी व सीमा सागर को डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है. वहीं, सचिवालय में तीन सेक्शन ऑफिसर को अब अंडर डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया है. इनमें हेमराज शर्मा, नरेंद्र कुमार भारद्वाज और वंदना को अब अंडर सेक्रेटरी के पद पर प्रमोशन दी गई है.
दो प्राइवेट सेक्रेटरी को भी पदोन्नति का तोहफा
प्रदेश सचिवालय में दो प्राइवेट सेक्रेटरी को भी दिवाली से पहले प्रमोशन दी गई है. इनमें सीनियर स्पेशल प्राइवेट सेक्रेटरी उमेश जसवाल को अब प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी पद पर पदोन्नत किया गया है. इसी तरह से स्पेशल प्राइवेट सेक्रेटरी कमलेश धौलटा को अब सीनियर स्पेशल प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर प्रमोशन दी गई है.
बता दें कि प्रदेश की सुक्खू सरकार सितम्बर महीने से आईएएस, एचएएस, एचपीएस सहित विभिन्न विभागों में अधिकारियों को पदोन्नति दे रही है. बीते करीब दो महीनों में करीब 150 अधिकारियों को प्रमोशन दी गई है. अभी आने वाले दिनों में और अधिकारियों को भी पदोन्नति का उपहार मिल सकता है.
सैलरी के साथ डीए भी मिला
प्रदेश की सुक्खू सरकार ने इस बार कर्मचारियों सहित पेंशनर्स को एडवांस में अगले महीने की सैलरी और पेंशन जारी कर दी है. यही नहीं लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिवाली से पहले सोमवार 28 अक्टूबर को डीए की 4 फीसदी किश्त भी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें: क्या अभी तक हिमाचल पुलिस कान्स्टेबल भर्ती के लिए नहीं किया है आवेदन, पढ़ लें ये जरूरी खबर