बाड़मेर: जिले में गायत्री परिवार द्वारा 27 सालों के बाद होने वाले 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का लेकर रविवार को शहर के आदर्श स्टेडियम में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 9 कुण्डी यज्ञ का आयोजन किया गया. इस धार्मिक कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया.
आगामी 22 दिसम्बर से बाड़मेर शहर में होने वाले तीन दिवसीय 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन को लेकर बाड़मेर गायत्री परिवार तैयारी में जुटा हुआ है. इसी के निमित्त रविवार को शहर के आदर्श स्टेडियम में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 9 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा के जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, निवर्तमान सभापति दिलीप माली सहित कई गणमान्य लोगों ने इसमें भाग लेकर यज्ञ में आहुतियां दी.
पढ़ें: Om Birla in Bhilwara: लोकसभा अध्यक्ष ने गायत्री महायज्ञ में दी आहुती, विश्व शांति की कामना की
61 जोड़ों ने 9 कुंडीय यज्ञ में दी आहुतियां: बाड़मेर गायत्री परिवार ट्रस्ट के सदस्य अंबालाल खत्री ने बताया कि गायत्री परिवार की ओर से 22 से 25 दिसंबर को 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन हो रहा है. इस महायज्ञ के लिए आदर्श स्टेडियम का स्थान चयन किया गया है. इसी के निमित्त आज संतों के सानिध्य में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 9 कुण्डी यज्ञ का भी आयोजन किया गया. जिसमें 61 जोड़ों ने भाग लेकर यज्ञ में आहुतियां दी.
27 सालों बाद हो रहा महायज्ञ: खत्री ने बताया कि 27 साल बाद गायत्री परिवार द्वारा 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले सन 1986 ओर 1997 में हुआ और अब फिर 2024 में यह महायज्ञ हो रहा है. कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी और 22 दिसंबर से तीन दिन तक यह महायज्ञ चलेगा. उन्होंने बताया कि विभिन्न पारियों में करीब एक हजार लोग यज्ञ में आहुतियां देंगे. उन्होंने बताया कि इस आयोजन के पीछे गायत्री परिवार का यही उद्देश्य है कि पर्यावरण प्रदूषण हटे ओर लोगों में सद्वृत्तियों का संवर्धन हो.