ETV Bharat / state

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने 139 छात्र-छात्राओं को दिए मेडल और उपाधि - Convocation of SKMU - CONVOCATION OF SKMU

Governor in Dumka. दुमका में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह हुआ. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने छात्राओं के बीच डिग्री और मेडल का वितरण किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को देशहित में काम करने के लिए प्रेरित किया.

8th Convocation of Sido Kanhu Murmu University in dumka
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2024, 2:14 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 2:23 PM IST

दुमकाः सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का आज आठवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शिरकत की. साथ ही इस मौके पर विशिष्ट अतिथि झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) क्षिति भूषण दास शामिल हुए. दीक्षांत समारोह में 63 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और 76 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. कार्यक्रम में एसकेएमयू के कुलपति डॉ. विमल प्रसाद सिंह के साथ-साथ विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

समाज की उन्नति में दें अपना योगदान

इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्रियां देने के बाद उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उनसे अपील की कि आप समाज और देश की उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि आपकी यह उपलब्धि सिर्फ आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए नहीं है, बल्कि इस ज्ञान के माध्यम से आप अपने समाज को आगे ले जाने का काम करें.

दुमका में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह (ईटीवी भारत)

राज्यपाल ने कहा कि यहां से डिग्री प्राप्त करने के बाद आपके सामने कई चुनौतियां होंगी, उन चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना करें और आगे बढ़ें. आप सामाजिक न्याय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग कर पूरे देश को आगे बढ़ाने का काम करें. उन्होंने कहा कि आप अपने शोध के माध्यम से भी समाज की जो समस्या है, उसका समाधान ढूंढें.

8th Convocation of Sido Kanhu Murmu University in dumka
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल (ईटीवी भारत)

वीर शहीद सिदो कान्हू के योगदान की चर्चा की

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाले वीर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू और समाज के प्रति योगदान की चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह विकट परिस्थिति में इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और समाज और देश की खातिर लड़ते हुए शहीद हुए, उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि आज समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए भी यह आवश्यक है कि हर कोई अपने स्तर पर विकट परिस्थितियों से लड़े और देश को आगे ले जाने में अपनी भी भूमिका अदा करे.

8th Convocation of Sido Kanhu Murmu University in dumka
मेडल पहनाते राज्यपाल (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ेंः

राज्यपाल संतोष गंगवार दुमका पहुंचे, बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना - Governor Santosh Gangwar

शिक्षा का मकसद केवल डिग्री लेना नहीं, जानिए राज्यपाल ने ऐसा क्यों कहा - 33rd Foundation Day

दुमकाः सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का आज आठवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शिरकत की. साथ ही इस मौके पर विशिष्ट अतिथि झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ) क्षिति भूषण दास शामिल हुए. दीक्षांत समारोह में 63 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और 76 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई. कार्यक्रम में एसकेएमयू के कुलपति डॉ. विमल प्रसाद सिंह के साथ-साथ विश्वविद्यालय के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

समाज की उन्नति में दें अपना योगदान

इस मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल और डिग्रियां देने के बाद उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उनसे अपील की कि आप समाज और देश की उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. उन्होंने कहा कि आपकी यह उपलब्धि सिर्फ आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए नहीं है, बल्कि इस ज्ञान के माध्यम से आप अपने समाज को आगे ले जाने का काम करें.

दुमका में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह (ईटीवी भारत)

राज्यपाल ने कहा कि यहां से डिग्री प्राप्त करने के बाद आपके सामने कई चुनौतियां होंगी, उन चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक सामना करें और आगे बढ़ें. आप सामाजिक न्याय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित अन्य क्षेत्रों में अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग कर पूरे देश को आगे बढ़ाने का काम करें. उन्होंने कहा कि आप अपने शोध के माध्यम से भी समाज की जो समस्या है, उसका समाधान ढूंढें.

8th Convocation of Sido Kanhu Murmu University in dumka
सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल (ईटीवी भारत)

वीर शहीद सिदो कान्हू के योगदान की चर्चा की

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई लड़ने वाले वीर शहीद सिदो-कान्हू मुर्मू और समाज के प्रति योगदान की चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिस तरह विकट परिस्थिति में इन दोनों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी और समाज और देश की खातिर लड़ते हुए शहीद हुए, उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि आज समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए भी यह आवश्यक है कि हर कोई अपने स्तर पर विकट परिस्थितियों से लड़े और देश को आगे ले जाने में अपनी भी भूमिका अदा करे.

8th Convocation of Sido Kanhu Murmu University in dumka
मेडल पहनाते राज्यपाल (ईटीवी भारत)

ये भी पढ़ेंः

राज्यपाल संतोष गंगवार दुमका पहुंचे, बासुकीनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना - Governor Santosh Gangwar

शिक्षा का मकसद केवल डिग्री लेना नहीं, जानिए राज्यपाल ने ऐसा क्यों कहा - 33rd Foundation Day

Last Updated : Sep 24, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.