ETV Bharat / state

दिल्ली के ब्रह्मपुरी में 8वीं के छात्र की जूनियर ने ही कर दी पीट-पीट कर हत्या - 8th class student Murdered

Student Murder In Delhi: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना अंतर्गत ब्रह्मपुरी इलाके में 8वीं क्लास के छात्र की पीट पीट कर हत्या कर दी गई. परिजनों ने स्कूल के ही जूनियर छात्र पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

8वीं क्लास के छात्र की पीट-पीटकर हत्या
8वीं क्लास के छात्र की पीट-पीटकर हत्या
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 23, 2024, 8:40 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 1:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना अंतर्गत ब्रह्मपुरी इलाके में 14 साल के छात्र की हत्या कर दी गई. खून से लथपथ हालत में छात्र ब्रह्मपुरी के संत रविदास गली में मिला. इसके बाद घायल छात्र को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार शाम तकरीबन 4 बजे शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल से 14 साल के बच्चे को मृत हालत में ले जाने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पूछताछ करने पर पता चला कि छात्र को गंभीर हालत में यहां लाया गया था, जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि तकरीबन 2:15 बजे छात्र घायल अवस्था में ब्रह्मपुरी के संत रविदास गली में पड़ा था. स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक बच्चा ब्रह्मपुरी के गली नंबर 2 का रहने वाला था. वह इलाके के ही एक प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था.

ये भी पढ़ें: बुराड़ी में संदिग्ध हालत में महिला की मौत के बाद से पति फरार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल का क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम से जांच कराया गया है. घटनास्थल पर कई जगह खून के निशान मिले हैं. आशंका है कि स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाने के दौरान छात्रों के बीच मारपीट हुई. इसी मारपीट में 8वीं के छात्र की हत्या कर दी गई. डीसीपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर थाना अंतर्गत ब्रह्मपुरी इलाके में 14 साल के छात्र की हत्या कर दी गई. खून से लथपथ हालत में छात्र ब्रह्मपुरी के संत रविदास गली में मिला. इसके बाद घायल छात्र को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार शाम तकरीबन 4 बजे शास्त्री पार्क के जग प्रवेश अस्पताल से 14 साल के बच्चे को मृत हालत में ले जाने की सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पूछताछ करने पर पता चला कि छात्र को गंभीर हालत में यहां लाया गया था, जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि तकरीबन 2:15 बजे छात्र घायल अवस्था में ब्रह्मपुरी के संत रविदास गली में पड़ा था. स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए जग प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक बच्चा ब्रह्मपुरी के गली नंबर 2 का रहने वाला था. वह इलाके के ही एक प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था.

ये भी पढ़ें: बुराड़ी में संदिग्ध हालत में महिला की मौत के बाद से पति फरार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल का क्राइम टीम और फॉरेंसिक टीम से जांच कराया गया है. घटनास्थल पर कई जगह खून के निशान मिले हैं. आशंका है कि स्कूल से छुट्टी के बाद घर जाने के दौरान छात्रों के बीच मारपीट हुई. इसी मारपीट में 8वीं के छात्र की हत्या कर दी गई. डीसीपी का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 24, 2024, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.