नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: किसान आंदोलन के दौरान जेल में बंद 122 किसानों में से 86 किसानों को जिला न्यायालय से जमानत मिल गई है. जल्द ही उनकी रिहाई हो जाएगी. दरअसल, बीते 4 नवंबर से यह किसान जेल में बंद हैं. किसानों की रिहाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन की मुजफ्फरनगर के सिसौली में महापंचायत भी हुई थी. इसमें गौतम बुद्ध नगर से भारी संख्या में किसान शामिल हुए थे. महापंचायत में राकेश टिकैत ने 22 दिसंबर तक किसानों को जेल से रिहा करने का अल्टीमेटम दिया गया था. साथ ही किसानों को रिहा न करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई थी. साथ ही कई विपक्षी राजनीतिक दलों ने किसानों की रिहाई के लिए जिलाधिकारी से भी बात की थी.
दरअसल गौतमबुद्ध नगर में नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण से प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. किसानों द्वारा 10% आवासीय भूखंड, 64.7 प्रतिशत, बढ़ा हुआ मुआवजा और नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने की मांग की जा रही है. बीते 3 दिसंबर को नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसपर 4 दिसंबर को यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर किसानों ने महापंचायत बुलाई और जेल में बंद किसानों को रिहाई की मांग की थी.
बड़ी संख्या में किसानों को किया गया गिरफ्तार: इसके बाद पुलिस प्रशासन ने जेल में बंद किसानों को रिहा कर दिया. जेल से रिहाई के बाद किसान धरनास्थल पर जीरो पॉइंट पहुंचे और किसानों ने आगे भी लगातार आंदोलन करने का निर्णय लिया. 4 दिसंबर की रात को धरना स्थल से पुलिस ने किसानों को गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेज दिया. इससे उग्र हुए किसानों ने जेल भेजे गए किसानों के पक्ष में गिरफ्तार दी, जिसके बाद भारी संख्या में किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.
बार एसोसिएशन ने दिया आश्वासन: बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष उमेश भाटी ने कहा कि जेल में बंद अधिकांश किसानों को जमानत मिल गई है. एक थाने से 42 किसानों को और दूसरे थाने से 44 किसानों को कोर्ट से जमानत मिल गई है. बेल ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही इनको रिहा कर दिया जाएगा. बार एसोसिएशन किसानों की लड़ाई पहले भी लड़ता आया है और भविष्य में भी किसानों की लड़ाई लड़ता रहेगा.
यह भी पढ़ें-
किसान आंदोलन के चलते जाम से सबसे अधिक मुश्किल में मरीज, एंबुलेंस चालकों ने गिनाई ये चुनौतियां
संयुक्त किसान मोर्चा ने की आपातकालीन बैठक, कहा- किसानों की गिरफ्तारी से इरादे हुए और मजबूत
जेल में बंद 136 किसानों की भूख हड़ताल की खबर अफवाह, सभी किसान समय से खा रहे खाना