लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिला समाहारणालय के मंथना भवन में आज उपविकास आयुक्त कुंदन कुमार ने नेतृत्व में ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा निर्धारित आवास सहायता योजना के स्वीकृत लाभुकों को इसका लाभ दिया गया. इस मौके पर जिला अधिकारी अमरेन्द्र कुमार, ग्रामीण विकास विभाग पटना उच्च अधिकारी संजय कुमार, डायेरक्टर अरविंद कुमार मौजूद रहे.
योजनाओं पर बिचौलियों की नजर : इस योजना का लाभ देने से पहले जिला अधिकारी ने कहा कि आज ग्रामीण विकास योजना के कार्यों में मनरेगा योजना, आवास योजना के आलवा कई योजना है. जिस पर बिचोलिया की नजर होने के कारण लाभुकों तक लाभ नहीं पहुंच पाता है. इस कारण लखीसराय, चानन, हलसी, बड़हिया, सूर्यगढ़ा, रामगढ़ और पिपरिया के सभी प्रखंडो के पदाधिकारी के कार्यों पर विशेष नजर पड़ने के बाद आज सीधा इसका फायदा लाभुकों तक पहुंच रहा है.
"आज उपविकास आयुक्त के द्वारा कड़ी मेहनत के नतीजे से मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के तहत कुल 100 लाभुकों को इस मंथना भवन में सीधा लाभ दिया जा रहा है. जबकि अन्य प्रखंडों में आज कुल 800 लोगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से लाभुकों के बीच चेक के माध्यम से पैसा वितरण होना है, जो कि लाभुकों के खाते में डायरेक्ट जायेगा."- अमरेंद्र कुमार, डीएम
ग्रामीण योजनाएं काफी लाभकारी : लखीसराय में ग्रामीण विकास मंत्रालय के उच्च अधिकारी सजंय कुमार ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर कई योजना काफी लाभदायक है. इस योजना में सामूहिक उपयोग की योजना, व्यक्तिगत लाभ, कृषि पालन, बकरी साइड, मुर्गी साइड, वृक्षारोपण सहित कई योजना है. मछली तालाब के लिए फायदा पहुंचाया गया है. इसके आलवा कई योजना है. जिसका हमलोगों के द्वारा ट्रेनिंग कराया जा रहा है जिसा लाभ सीधे लाभुको तक मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें : लखीसराय में अच्छे कार्यों के लिए 85 शिक्षक हुए सम्मानित, डीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र