नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की वेस्टर्न रेंज-I ने मोबाइल चोरी और स्नैचिंग के एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो चोरी के मोबाइल फोन को काठमांडू, नेपाल की ग्रे मार्केट में बेचने का गोरखधंधा कर रहा था. पुलिस टीम ने इसके एक प्रमुख रिसीवर और सप्लायर को गिरफ्तार किया है. इनको पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने 900 किलोमीटर तक पीछा किया. आरोपी की पहचान सरवरपाल सिंह उर्फ गिन्नी (53) के रूप में हुई है. आरोपी के पास से चोरी के 36 मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल की जा रही एक होंडा सिटी कार को भी जब्त किया है. आरोपी करीब 800 मोबाइल ठिकाने लगा चुका है.
डीसीपी सतीश कुमार के मुताबिक क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपी के बारे में कुछ सुराग हाथ लगा. पता चला कि आरोपी सर्वरपाल सिंह यूपी के लखनऊ के रास्ते नेपाल बॉर्डर जाता है और वहां के ग्रे मार्केट में चोरी के मोबाइलों को बेचने का काम किया करता है.
ये भी पढ़ें: बटनदार चाकू और ई-सिगरेट का अवैध धंधा करनेवाले गैंग का भंडाफोड़, 746 चाकू के साथ 15 आरोपी गिरफ्तार
इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पूरी योजना तैयार की. टीम ने उसका तकरीबन 900 किलोमीटर तक लंबा पीछा किया. उसको गोरखपुर से सनौली नेपाल बॉर्डर हाईव, नजदीक टोल टैक्स ननयासर (यूपी-नेपाल बॉर्डर) को नेपाल में प्रवेश करने से पहले रोक दिया और उसको पकड़ लिया गया. उसके पास से पुलिस ने 36 हाई एंड एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए हैं और 20 से ज्यादा चोरी के मामलों को सुलझाने का दावा भी किया है.
आरोपी आदतन अपराधी है. वह पहले से हत्या, हत्या का प्रयास, स्नैचिंग, घरों में चोरी आदि के 9 मामलों में पहले से संलिप्त रहा है. 2009 में उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी जिस मामले में उसको जेल हुई थी. उसकी कई मामलों में गिरफ्तारी भी हुई है. आरोपी सर्वरपाल सिंह उर्फ गिन्नी के दिल्ली और हरियाणा में दो अलग ठिकाने हैं.
पूछताछ के दौरान आरोपी सर्वरपाल सिंह उर्फ गिन्नी ने खुलासा किया कि वह चोरी का सामान निहाल विहार के गोलू, तिलक विहार के बूंदी चोर और पश्चिम विहार के मिंटू उर्फ गंजा नाम के अपने साथियों से खरीदता था और इन चोरी के सामानों को सीजर, मोहन, प्रेम आदि नाम के अपने दूसरे साथियों को काठमांडू (नेपाल) बेच दिया करता था.
ये भी पढ़ें: सरेराह महिला वकील से लूट, बेटे से लूटी गोल्ड चेन और मोबाइल, वांटेड आरोपी गिरफ्तार