ETV Bharat / state

बनारस में रेप के प्रयास के बाद 8 साल की बच्ची की हत्या, पुलिस ने मुठभेड़ में आरोपी को मारी गोली - ENCOUNTER IN VARANASI

रामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी बच्ची. दुकान से सामान लेने जाते समय आरोपी ने किया अगवा.

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी.
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

वाराणसी : रामनगर थाना क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने और उसकी हत्या करने के आरोपी इरशाद को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने अवैध असलहे से फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि आरोपी इरशाद के दाहिने पैर में गोली लगी है. सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी को चिह्नित किया गया था. डीसीपी के अनुसार बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची (8) दुकान पर सामान खरीदने गई थी.

इस दौरान आरोपी इरशाद ने उसे अगवा कर लिया. इसके बाद उसके साथ रेप का प्रयास किया. फिर पत्थर से कूचकर बच्ची की हत्या कर दी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में इरशाद बच्ची को लेकर जाते दिखा था. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में लापरवाही सामने आने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया था.

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि बच्ची का शव बरामद होने के बाद एसओजी और पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी. इसी दौरान आरोपी के सुजाबाद क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की. आरोपी इरशाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : दो दिन से पहले लापता हुई डेढ़ साल की बच्ची का शव मिला, तंत्र-मंत्र में हत्या का आरोप - Firozabad murder - FIROZABAD MURDER

यह भी पढ़ें : बोरे में बच्ची का शव; 40 दिन से लापता थी, हत्या कर कूड़े के ढेर में फेंकी लाश, तंत्र क्रिया की आशंका - Meerut News

वाराणसी : रामनगर थाना क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने और उसकी हत्या करने के आरोपी इरशाद को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो उसने अवैध असलहे से फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि आरोपी इरशाद के दाहिने पैर में गोली लगी है. सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी को चिह्नित किया गया था. डीसीपी के अनुसार बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची (8) दुकान पर सामान खरीदने गई थी.

इस दौरान आरोपी इरशाद ने उसे अगवा कर लिया. इसके बाद उसके साथ रेप का प्रयास किया. फिर पत्थर से कूचकर बच्ची की हत्या कर दी. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में इरशाद बच्ची को लेकर जाते दिखा था. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में लापरवाही सामने आने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया था.

डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि बच्ची का शव बरामद होने के बाद एसओजी और पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी. इसी दौरान आरोपी के सुजाबाद क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली. इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की. आरोपी इरशाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें : दो दिन से पहले लापता हुई डेढ़ साल की बच्ची का शव मिला, तंत्र-मंत्र में हत्या का आरोप - Firozabad murder - FIROZABAD MURDER

यह भी पढ़ें : बोरे में बच्ची का शव; 40 दिन से लापता थी, हत्या कर कूड़े के ढेर में फेंकी लाश, तंत्र क्रिया की आशंका - Meerut News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.