ETV Bharat / state

मिर्जापुर में सरकारी आवास का छज्जा गिरने से 8 साल की बच्ची की मौत, बारजे पर खड़ी थी, अचानक हादसे से मची चीख-पुकार - Mirzapur accident - MIRZAPUR ACCIDENT

मिर्जापुर की बाणसागर कालोनी में हादसा हो गया. सरकारी आवास का छज्जा गिरने से एक बच्ची मलबे में दब गई. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना के बाद से परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना के बाद से परिवार के लोगों को रो-रोकर बुरा हाल है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 28, 2024, 7:31 AM IST

मिर्जापुर हादसे में बच्ची की मौत हो गई. (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर : कोतवाली इलाके के बाणसागर कालोनी में सरकारी आवास का बारजा (छज्जा) गिरने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. परिवार के लोग मलबे से उसे निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

हलिया थाना क्षेत्र के खरीहट खुर्द गांव के रहने वाले रजनीश कुमार सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात हैं. इन दिनों उनकी तैनाती बाणसागर खंड 10 में चल रही है. वह अपने परिवार के साथ बाणसागर कालोनी सखोरा में रहते हैं. शनिवार की शाम को उनकी 8 वर्षीय बेटी संध्या आवास के प्रथम तल के बारजे पर खड़ी थी. इसी दौरान अचानक बारजा भरभरा कर गिर गया.

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मलबे में दबकर बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. परिवार के लोग आनन-फानन में उसे मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शहर कोतवाली थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि एक मकान का बारजा गिरने से बच्ची दब गई थी. बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : सांसद चंद्रशेखर का ऐलान, सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी पार्टी, कहा- गरीबों पर हो रहे जुर्म, सूबे में है ताकतवर लोगों की सरकार

मिर्जापुर हादसे में बच्ची की मौत हो गई. (Video Credit; ETV Bharat)

मिर्जापुर : कोतवाली इलाके के बाणसागर कालोनी में सरकारी आवास का बारजा (छज्जा) गिरने से बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. परिवार के लोग मलबे से उसे निकालकर अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

हलिया थाना क्षेत्र के खरीहट खुर्द गांव के रहने वाले रजनीश कुमार सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात हैं. इन दिनों उनकी तैनाती बाणसागर खंड 10 में चल रही है. वह अपने परिवार के साथ बाणसागर कालोनी सखोरा में रहते हैं. शनिवार की शाम को उनकी 8 वर्षीय बेटी संध्या आवास के प्रथम तल के बारजे पर खड़ी थी. इसी दौरान अचानक बारजा भरभरा कर गिर गया.

घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. मलबे में दबकर बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. परिवार के लोग आनन-फानन में उसे मंडलीय चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

शहर कोतवाली थाना प्रभारी बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि एक मकान का बारजा गिरने से बच्ची दब गई थी. बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें : सांसद चंद्रशेखर का ऐलान, सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी पार्टी, कहा- गरीबों पर हो रहे जुर्म, सूबे में है ताकतवर लोगों की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.