श्रीनगर: 10 मई से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. चारधाम यात्रा को लेकर सरकार, शासन के साथ ही तमाम विभाग तैयारियों में जुट गये हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड लोक उत्पाद आंचल सहकारी समिति भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस वर्ष आंचल दुग्ध संघ केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आठ नए आउटलेट्स खोलने जा रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा होगा कि यात्रा रूट्स पर आंचल आउटलेट खोल रहा है.
इन आउटलेट पर आंचल के सारे उत्पाद बिक्री के लिए रखे जाएंगे. साथ ही यहां यात्रियों के लिए स्वादिष्ट व्यजनों को परोसने की भी व्यवस्था की जा रही है. जिससे अधिक से अधिक टूरिस्ट इसकी ओर आकर्षित हो सकें. अगर यह प्रयास सफल रहता तो इसे वृहद स्तर पर शुरू किया जाएगा.इसके दूसरे चरण में ऋषिकेश से श्रीनगर,श्रीनगर से बदरीनाथ रूट पर भी आउटलेट खोले जाएंगे.
बता दें इस समय चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करवाना शुरू कर दिया है. अभी तक 11 लाख से अधिक यात्रियों ने चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. यात्रा में उमड़ रही इस भीड़ को देखते हुए आंचल ने भी प्लानिंग की है. आंचल ने भगवान केदारनाथ और सोनप्रयाग में अपना पहला और दूसरा आउटलेट खोला है. त्रिजुगीनारायण, कालीमठ मंदिर के मुख्य द्वार, गुप्तकाशी,काकड़ीघाट, गिवाड़ी, जवाड़ी में आउटलेट्स पर तेजी से काम किया जा रहा है. आंचल डेयरी के प्रबंधन की माने तो 10 मई से पूर्व ये सभी आउटलेट्स ऑफिशियली काम करना शुरू कर देंगे. आंचल डेयरी दूध, दही, छांछ, पनीर, घी,मठा, आइसक्रीम, लस्सी जैसे प्रोडक्ट इन आउटलेट्स के जरिये यात्रियों तक पहुंचाएगा.
आंचल डेयरी श्रीनगर प्रबंधक सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया मई के शुरुआती सप्ताह में सभी 8 आउटलेट्स पर काम शुरू हो जाएगा. यहां आने वाले लोगों को जेलबी, गर्म दूध, पनीर के पकोड़े भी सर्व किये जाएंगे. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, साथ ही उनकी आय भी बढ़ेगी.
पढे़ं- चारधाम यात्रा में पहली बार लगेगा आंचल डेयरी के स्टॉल, घोड़े-खच्चरों का रजिस्ट्रेशन शुरू