सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नीमडीह थाना क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों के झुंड का आतंक देखने को मिला है. बीती रात 10 से 12 की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड ने गांव के दो घरों पर धावा बोल दिया. जिससे दो कच्चे मकान ध्वस्त हो गए. वहीं शॉर्ट सर्किट होने के चलते 6 घरों में भीषण आग भी लग गई.
घटनाक्रम के अनुसार बीते रात नीमडीह थाना क्षेत्र के कुम्हारी वनगोड़ा में जंगली हाथियों का झुंड जंगल से विचरण करते हुए गए गांव की तरफ आ धमका. झुंड में शामिल तकरीबन 10 से 12 की संख्या में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू किया. गांव के ही भूषण महतो और निपेन महतो के मिट्टी से बने कच्चे मकान को हाथियों ने ध्वस्त कर दिया.
मकान ध्वस्त होने से घरों में शॉर्ट-सर्किट हुआ. जिसके चलते आसपास के तकरीबन 6 अन्य झोपड़ीनुमा मकान जलकर पूरी तरह राख हो गए. इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई. आग लगने के बाद घरों में सो रहे सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए. लेकिन इस भीषण अगलगी की घटना में सभी घरों में रखे अनाज और पशु जलकर राख हो गए.
विधायक ने दिए अधिकारियों को जांच के निर्देश
हाथियों द्वारा तोड़फोड़ एवं आगजनी होने से आठ घरों को नुकसान होने के मामले को लेकर ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने वन विभाग के अधिकारियों को गांव पहुंचकर नुकसान आकलन व मुआवजा प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. विधायक सविता महतो ने बताया कि स्थानीय कुकुडु प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ को भी तत्काल निर्देशित किया गया है कि वे ग्रामीणों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया प्रारंभ करें.
ये भी पढ़ेंः
सिमडेगा में जंगली हाथी ने महिला को कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत
झारखंड विधानसभा पहुंचा जंगली हाथी, पूरी रात परेशान रही पुलिस - Elephant reached Jharkhand assembly
हजारीबाग इलाके में तबाही मचाने के बाद हाथियों का झुंड पहुंचा बगोदर, इलाके में दहशत का माहौल