जयपुर : ग्रेटर नगर निगम के पहले बोर्ड की 7वीं बोर्ड बैठक 26 दिसंबर को होगी. मुख्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में ये बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें धार्मिक स्थलों, सामुदायिक भवनों पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगवाने, 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों के लिए अटल स्मृति उद्यान, 8 साल तक के बच्चों के लिए एक्सक्लूसिव चिल्ड्रन पार्क, रामनिवास बाग में स्पोर्ट्स अकादमी विकसित करने, आपदा पीड़ित परिवारों को सामाजिक सहायता प्रदान करने और महारानी कॉलेज के पास पन्नाधाय, मीराबाई और अन्य सर्किल तिराहों पर महापुरुषों और धर्म गुरुओं की मूर्तियां लगाने पर मंथन किया जाएगा.
इस बोर्ड बैठक को लेकर सभी पार्षदों से प्रस्ताव मिलने के बाद अब एजेंडे भी सामने आ गए हैं. इसमें विभिन्न वार्डों में सीवरेज लाइन, सामुदायिक भवन निर्माण, पुस्तकालय निर्माण, श्मशान घाट का विकास, शौचालय निर्माण, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, सुरक्षा के लिए मुख्य चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने शामिल हैं. इसके अलावा मीट की दुकानों को बंद करवाने, बीते 1 साल से बंद पड़े पट्टों के कार्य को दोबारा शुरू करवाने, जल भराव क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनवाने, सफाई कर्मचारियों के होनहार बच्चों को छात्रवृत्ति, बड़े पार्कों में कंपोस्ट खाद मशीन स्थापित करवाने, पार्षदों और पूर्व पार्षदों के लिए आरजीएचएस की तर्ज पर कोई योजना लाने, अवैध डेयरी मुक्त अभियान शुरू करने और कुत्तों के हमले पर नियंत्रण करने जैसे सुझावों को प्रस्ताव में शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें - अब व्यावसायिक दुकानों पर ही संचालित होगी मीट शॉप, इस वजह से भैरोंसिंह शेखावत के नाम पर नहीं रखा गया रोड का नाम - Nigam Big Decision
इसके अलावा उप महापौर पुनीत कर्णावट की ओर से दिए गए बीती 6 बोर्ड बैठकों में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों की क्रियान्विति पर चर्चा करने की प्रस्ताव को भी बोर्ड बैठक में शामिल किया गया है. इसके साथ ही ग्रेटर नगर निगम में ई गवर्नेंस परियोजना का विकास कार्य शुरू करने, इसके संचालन और रखरखाव के लिए करीब 28 करोड़ 74 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में शामिल लिया गया है. साथ ही फायर वाहनों के लिए अस्थाई फायरमैन लगाने को लेकर 6.25 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा.
प्रमुख चौराहों, सर्किल और तिराहों पर महापुरुषों की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव
- महारानी कॉलेज के पास वाले पहले तिराहें पर 'पन्नाधाय'
- महारानी कॉलेज के पास वाले दूसरे तिराहें पर 'मीरा बाई'
- सूचना केंद्र के सामने पहले तिराहे पर 'अमृता देवी विश्नोई'
- सूचना केंद्र के सामने दूसरे तिराहे पर 'हाडा रानी'
- नारायण सिंह सर्किल तिराहे पर 'विद्यासागर महाराज'
- थढ़ी मार्केट, मानसरोवर पर 'हेमू कालानी'
- विद्याधर नगर क्षेत्र में 'पृथ्वी राज चौहान'
इसके अलावा डोर टू डोर कचरा संग्रहण, परिवहन कार्य के लिए ऑटो हूपर और दूसरे संसाधनों को बढ़ाने, सार्वजनिक संपूर्ण विकास कार्य, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, सीवरेज की विकराल समस्या, पार्क में मरम्मत- सफाई व्यवस्था और 2020-21 में बनाई गई कार्य संचालन समितियों के कार्य संचालन सहित अध्यक्ष और सदस्यों के संबंध में विचार विमर्श भी किया जाएगा.