ETV Bharat / state

यूपी के सभी गवर्नमेंट ITI में 7768 प्रशिक्षकों की जरूरत, 5220 पद हैं खाली - UP Government ITI

आईटीआई में लखनऊ सहित प्रदेश भर में 7768 शिक्षक-प्रशिक्षकों की जरूरत है, लेकिन इनमें 5220 पद खाली पड़े हैं.

आईटीआई में खाली पड़े हैं प्रशिक्षकों के पद.
आईटीआई में खाली पड़े हैं प्रशिक्षकों के पद. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 2:53 PM IST

लखनऊ: कम समय में तकनीकी प्रशिक्षण पाकर युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते आसान हों, इसी उद्देश्य से व्यवसायिक शिक्षा परिषद की ओर से 306 सरकारी आईटीआई का संचालन किया जाता है. यहां प्रशिक्षण के लिए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को तकनीकी कौशल निखारा जा सके, इसके लिए 118 ट्रेडों में पढ़ाई होती है. लेकिन वर्तमान स्थिति ये है कि इन संस्थानों में प्रशिक्षण का कौशल देने वाले प्रशिक्षकों की भारी कमी है. लखनऊ सहित प्रदेश भर में 7768 शिक्षक-प्रशिक्षकों की जरूरत है, लेकिन इनमें 5220 पद खाली पड़े हैं. महज 2548 प्रशिक्षकों के सहारे बेहतर प्रशिक्षण का दावा किया जा रहा है. 2016 से भर्ती न होना एक बड़ी समस्या है.

अधिकारी बताते हैं कि प्रशिक्षकों के कमी के बीच छात्र-छात्राएं किसी तरह से अगर पढ़ भी जाते हैं तो उनके भीतर वर्तमान इंडस्ट्री के अनुसार कौशल का विकास नहीं हो पाता है. यही कारण है कि रोजगार मेलों में छात्रों का चयन होने के बाद भी कंपनियां उनसे पीछा छुड़ाने का प्रयास करती हैं.

प्रशिक्षकों के अलावा भी खाली हैं पद : आईटीआई संस्थानों में प्रशिक्षकों के अलावा भी पद खाली हैं. वैसे तो 306 कुल संस्थानों में प्रशिक्षकों सहित कुल 13704 पद हैं. इनमें 8,232 पद खाली चल रहे हैं. शेष 5472 के सहारे पूरी व्यवस्था चल रही है

किसके कितने खाली हैं पद

  • अपर निदेशक प्रशिक्षण 1 पद
  • संयुक्त शिक्षा निदेशक 2 पद
  • प्रधानाचार्य उप निदेशक 2 पद
  • प्रधानाचार्य सहायक निदेशक 117 पद
  • प्रशासनिक अधिकारी 2 पद
  • कार्यदेशक तकनीकी 337 पद
  • अनुदेशक तकनीकी 5220 पद
  • ज्येष्ठ भंडारी 9 पद
  • भंडारी 118 पद
  • वरिष्ठ सहायक 46 पद
  • सहायक भंडारी 35 पद
  • कनिष्ठ सहायक 254 पद
  • कार्यशाला भंडार परिचर 572 पद
  • चतुर्थ श्रेणी 1508 पद

आईटीआई में खाली सभी प्रशिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इसके लिए गवर्नमेंट आईटीआई से खाली पदों की जानकारी मांगी गई है.-कपिल देव अग्रवाल, मंत्री, कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा

यह भी पढ़ें : लखनऊ में LDA की एजुकेशन सिटी में दीपावली पर 500 प्लॉट की लांचिंग; मिडिल क्लॉस का खास ख्याल, जानिए कीमत और सुविधाएं - Plot on Diwali in Lucknow

लखनऊ: कम समय में तकनीकी प्रशिक्षण पाकर युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते आसान हों, इसी उद्देश्य से व्यवसायिक शिक्षा परिषद की ओर से 306 सरकारी आईटीआई का संचालन किया जाता है. यहां प्रशिक्षण के लिए प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को तकनीकी कौशल निखारा जा सके, इसके लिए 118 ट्रेडों में पढ़ाई होती है. लेकिन वर्तमान स्थिति ये है कि इन संस्थानों में प्रशिक्षण का कौशल देने वाले प्रशिक्षकों की भारी कमी है. लखनऊ सहित प्रदेश भर में 7768 शिक्षक-प्रशिक्षकों की जरूरत है, लेकिन इनमें 5220 पद खाली पड़े हैं. महज 2548 प्रशिक्षकों के सहारे बेहतर प्रशिक्षण का दावा किया जा रहा है. 2016 से भर्ती न होना एक बड़ी समस्या है.

अधिकारी बताते हैं कि प्रशिक्षकों के कमी के बीच छात्र-छात्राएं किसी तरह से अगर पढ़ भी जाते हैं तो उनके भीतर वर्तमान इंडस्ट्री के अनुसार कौशल का विकास नहीं हो पाता है. यही कारण है कि रोजगार मेलों में छात्रों का चयन होने के बाद भी कंपनियां उनसे पीछा छुड़ाने का प्रयास करती हैं.

प्रशिक्षकों के अलावा भी खाली हैं पद : आईटीआई संस्थानों में प्रशिक्षकों के अलावा भी पद खाली हैं. वैसे तो 306 कुल संस्थानों में प्रशिक्षकों सहित कुल 13704 पद हैं. इनमें 8,232 पद खाली चल रहे हैं. शेष 5472 के सहारे पूरी व्यवस्था चल रही है

किसके कितने खाली हैं पद

  • अपर निदेशक प्रशिक्षण 1 पद
  • संयुक्त शिक्षा निदेशक 2 पद
  • प्रधानाचार्य उप निदेशक 2 पद
  • प्रधानाचार्य सहायक निदेशक 117 पद
  • प्रशासनिक अधिकारी 2 पद
  • कार्यदेशक तकनीकी 337 पद
  • अनुदेशक तकनीकी 5220 पद
  • ज्येष्ठ भंडारी 9 पद
  • भंडारी 118 पद
  • वरिष्ठ सहायक 46 पद
  • सहायक भंडारी 35 पद
  • कनिष्ठ सहायक 254 पद
  • कार्यशाला भंडार परिचर 572 पद
  • चतुर्थ श्रेणी 1508 पद

आईटीआई में खाली सभी प्रशिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. इसके लिए गवर्नमेंट आईटीआई से खाली पदों की जानकारी मांगी गई है.-कपिल देव अग्रवाल, मंत्री, कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा

यह भी पढ़ें : लखनऊ में LDA की एजुकेशन सिटी में दीपावली पर 500 प्लॉट की लांचिंग; मिडिल क्लॉस का खास ख्याल, जानिए कीमत और सुविधाएं - Plot on Diwali in Lucknow

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.