वाराणसी : बनारस में नगर निगम की तरफ से कूड़ा निस्तारण को लेकर कई कार्य किए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य भी कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं. इनके बारे में जानने के लिए गुरुवार को असम के गुवाहाटी नगर निगम के मेयर तमाम अधिकारियों और पार्षद के साथ काशी पहुंचे. 74 सदस्यीय इस दल ने नगर निगम में पहुंचकर कई जानकारियां हासिल की.
गुवाहाटी से मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षदों के साथ अधिकारियों का एक विशेष दल वाराणसी पहुंचा है. इस पर गुवाहाटी में भी काम करने के लिए निगम के अधिकारियों से जानकारी हासिल की. गुवाहाटी नगर निगम का 74 सदस्यीय डेलिगेट्स महापौर मृगेन सैरानिया के साथ वाराणसी भ्रमण पर है. वाराणसी नगर निगम के संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र के द्वारा गुवाहाटी डेलिगेट्स के साथ गुरुवार को वाराणसी नगर के विभिन्न कार्यों एवं परियोजनाओं का निरीक्षण कराया गया. डेलिगेट्स ने सबसे पहले गोइठहा में निर्मित 120 एमएलडी एसटीपी का निरीक्षण किया. जहां पर जल निगम के परियोजना प्रबन्धक सहरोज. के ने उन्हें जानकारियां दीं. उसके बाद डेलिगेट्स ने रमना स्थित वेस्ट टू चारकोल एवं सीएण्डडी वेस्ट प्लांट का भ्रमण कर अवलोकन किया गया.
इसे भी पढ़े-बनारस के गंगा घाटों की ऐसी दुर्दशा की देखकर आप भी कहेंगे हे भगवान! लोग अपने खर्चे पर कर रहे सफाई
डेलिगेट्स ने सिगरा स्थित कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर, त्रिनेत्र भवन का निरीक्षण करने के बाद नगर निगम सभागार में वाराणसी के महापौर अशोक कुमार तिवारी ने सभी डेलिगेट्स का स्वागत किया. महापौर ने गुवाहाटी के महापौर मृगेन सैरानिया, उपसभापति नरसिंह दास ने गुवाहाटी के उप महापौर स्मीता राय को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह दिया. महापौर ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ की नगरी में स्वागत करते हुए वाराणसी नगर निगम के विकास कार्यो एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. गुवाहाटी के महापौर ने गुवाहाटी शहर में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से हो रहे विकास कार्यो के बारे में बताया. वाराणसी नगर निगम के स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित किये जाने वाले कार्यो का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया.
इस दौरान आए गुवाहाटी के मेयर के साथ डिप्टी मेयर और लगभग 10 से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने बनारस में चल रहे तमाम विकास कार्यक्रम अन्य चीजों का पीपीटी प्रेजेंटेशन भी देखा. वाराणसी नगर निगम की तरफ से वाराणसी में कूड़ा निस्तारण और कूड़े की उत्थान के साथ किये जा रहे अन्य कार्यों और स्मार्ट सिटी बनाने के लिए किया जा रहे प्रयासों का पूरा प्रेजेंटेशन दिखाया.
बनारस में चलने वाले एकमात्र एशिया के सबसे बड़े और यूनिक कचरे से कोयला बनाने वाले प्लांट के बारे में भी जानकारी दी गई, कि किस तरह से गीले कचरे के जरिए बिजली का उत्पादन भी किया जा रहा है. इस बारे में भी गुवाहाटी के इस स्पेशल दल ने जानकारी हासिल की. बनारस में हो रहे तमाम कामों को देखकर गुवाहाटी नगर निगम में भी इन चीजों को इंप्लीमेंट करने को लेकर स्पेशल टीम के जरिए काम करने के बारे में भी चर्चा हुई.
यह भी पढ़े-बनारस के इन घाटों पर जरा बचकर, चूक गए तो जा सकती है जान, गंगा नहाने आएं तो रखें खुद का ध्यान