हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार लोकसभा सीट सीट में 11 विधानसभाएं आती हैं. इन 14 विधानसभाओं में 14 लाख 70000 मतदाता हैं. 18 अप्रैल को 1,714 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथों के लिए रवाना होंगी. हरिद्वार जनपद में 334 बूथ संवेदनशील हैं. चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स पीएससी सहित करीब 7000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. सभी पोलिंग पार्टियों को जीपीएस लगे हुए गाड़ियों से रवाना किया जाएगा. पूरे क्षेत्र को चार सुपर जोन 33 जोन और 161 सेक्टर में बांटा गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के साथ आज संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की.
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया 18 अप्रैल को 1714 पोलिंग पार्टियों को सेंट्रल स्कूल से रवाना किया जाएगा. शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगी. पूरे हरिद्वार जनपद में 14,70000 मतदाता रजिस्टर्ड हैं. जनपद में 1714 पोलिंग बूथ है. हरिद्वार में 861 पुलिस स्टेशन हैं. इन पोलिंग स्टेशन को मॉनिटर करने के लिए मतदान का मॉनिटर करने के लिए लगभग 161 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 33 जोनल मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर लगे हैं. इलेक्शन निष्पक्षता के साथ हो पारदर्शिता के साथ हो इसके लिए लगभग 336 माइक्रो ऑब्जर्वीर्स ड्यूटी पर लगे हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया मशीनें जीपीएस लगे हुए वाहनों में मूव करेंगी. इसके लिए 477 वाहनों को जीपीएस से लैस किया गया है. इसके अलावा सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट के साथ जो पूरे चुनाव की प्रक्रिया में जितनी गाड़ियां लगी हैं उनकी संख्या 813 है. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया आज सभी पुलिस कर्मियों, जोनल ऑफिसर्स, सेक्टर ऑफिसर्स की ब्रीफिंग की गई. कल सभी लोग यहां से पीठासीन अधिकारियों के साथ रवाना होंगे. उन्होंने बताया जनपद को चार सुपर जोन, 33 जोन, 161 सेक्टर में बांटा है.13 कंपनी सीआरपीएफ, चार कंपनी पीएसी इलेक्शन ड्यूटी में लगाई गई हैं. कुल मिलाकर करीब 7000 पुलिसकर्मी इसके लिए तैनात किये गये हैं.