ETV Bharat / state

सावन की तीसरी सोमवारी को आम्रेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 70 हजार भक्तों ने भोलेनाथ का किया जलाभिषेक - Amreshwar Dham in Khunti - AMRESHWAR DHAM IN KHUNTI

Sawan 2024. झारखंड के मिनी बाबाधाम कहे जाने वाले खूंटी के आम्रेश्वर धाम में सावन की तीसरी सोमवार को भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिली. लगभग 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.

70 thousand devotees performed Jalabhishek of Bholenath at Amreshwar Dham in Khunti On the third Monday of Sawan
आम्रेश्वर धाम में पहुंचे भक्त (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 8:08 AM IST

Updated : Aug 6, 2024, 8:16 AM IST

खूंटीः सावन महीने की तीसरी सोमवारी को आम्रेश्वर धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिवालय का पट खुलते ही धाम परिसर हर-हर महादेव एवं बोलबम के जयकारे से गूंज उठा. प्रबंधन समिति के अनुसार सोमवार को लगभग 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के लिए धाम परिसर में देर रात से ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग लंबी कतार लग गई थी, जो मंदिर का पट खुलने की प्रतीक्षा में खड़े थे. अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही आम्रेश्वर धाम परसिर बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. बाबा धाम पहुंचे श्रद्धालु काफी उत्साहित थे.

आम्रेश्वर धाम में पहुंचे भक्त (ईटीवी भारत)

तीसरी सोमवारी पर जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा अपने माता व पिता के साथ आम्रेश्वर धाम पहुंचे. उन्होंने विधि-विधान के साथ भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की. मौके पर उपायुक्त ने सभी को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रावणी मेला के दौरान दूर दराज से श्रद्धालु आम्रेश्वर धाम पहुंचते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो.

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. साथ ही साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. श्रावणी मेला सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण होगा. मेले में आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को सभी के सहयोग से भक्तिमय माहौल और बेहतर अनुभूति प्राप्त हो, यह हम सभी की जिम्मेवारी व जवाबदेही है. जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थित तैयारियों एवं प्रबंधन के लिए दंडाधिकारियों, कर्मियों एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी इंतजाम किए गए हैं. उपायुक्त ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

ये भी पढ़ेंः

सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़े भक्त, 15 फीट का कांवर लेकर कोलकाता से पहुंचे देवघर - Sawan Somwar 2024

WATCH: सावन सोमवारी को कांवर यात्रा में शामिल हुए ओडिशा के राज्यपाल - ODISHA GOVERNOR RAGHUBAR DAS

सावन की तीसरी सोमवारी, जामताड़ा के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बोलबम के जयकारे लगाते किया जलाभिषेक - devotees gathered in Shiva temples

खूंटीः सावन महीने की तीसरी सोमवारी को आम्रेश्वर धाम में शिवभक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिवालय का पट खुलते ही धाम परिसर हर-हर महादेव एवं बोलबम के जयकारे से गूंज उठा. प्रबंधन समिति के अनुसार सोमवार को लगभग 70 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के लिए धाम परिसर में देर रात से ही महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की अलग-अलग लंबी कतार लग गई थी, जो मंदिर का पट खुलने की प्रतीक्षा में खड़े थे. अहले सुबह मंदिर का पट खुलते ही आम्रेश्वर धाम परसिर बोल बम, हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा. बाबा धाम पहुंचे श्रद्धालु काफी उत्साहित थे.

आम्रेश्वर धाम में पहुंचे भक्त (ईटीवी भारत)

तीसरी सोमवारी पर जिले के उपायुक्त लोकेश मिश्रा अपने माता व पिता के साथ आम्रेश्वर धाम पहुंचे. उन्होंने विधि-विधान के साथ भोलेनाथ की पूजा अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की. मौके पर उपायुक्त ने सभी को श्रावण मास की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्रावणी मेला के दौरान दूर दराज से श्रद्धालु आम्रेश्वर धाम पहुंचते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गयी हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो.

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा एवं सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. साथ ही साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. श्रावणी मेला सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण होगा. मेले में आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को सभी के सहयोग से भक्तिमय माहौल और बेहतर अनुभूति प्राप्त हो, यह हम सभी की जिम्मेवारी व जवाबदेही है. जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.

उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थित तैयारियों एवं प्रबंधन के लिए दंडाधिकारियों, कर्मियों एवं पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी इंतजाम किए गए हैं. उपायुक्त ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण भी किया.

ये भी पढ़ेंः

सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा धाम में उमड़े भक्त, 15 फीट का कांवर लेकर कोलकाता से पहुंचे देवघर - Sawan Somwar 2024

WATCH: सावन सोमवारी को कांवर यात्रा में शामिल हुए ओडिशा के राज्यपाल - ODISHA GOVERNOR RAGHUBAR DAS

सावन की तीसरी सोमवारी, जामताड़ा के शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, बोलबम के जयकारे लगाते किया जलाभिषेक - devotees gathered in Shiva temples

Last Updated : Aug 6, 2024, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.