नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के लिए अब पुलिस के आलाअधिकारी सख्त नजर आ रहे हैं. डीसीपी डॉ.जॉय टिर्की ने करावल नगर नंद नगरी थाने में तैनात सात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है इन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है.
डीसीपी कार्यालय के बाहर लोगों ने किया था प्रदर्शन
दरअसल जिले में बढ़ते अपराध और ऑर्गेनाइज्ड क्राईम से परेशान इलाके के लोगों ने अपना गुस्सा दिखाते हुए डीसीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आरोप लगाया था कि इलाके के पुलिसकर्मी आपराधिक वारदातों को रोकने में नाकामयाब है और कई पुलिसकर्मी संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसी प्रदर्शन को देखते हुए डीसीपी ने दो थानों के पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से एक साथ लाइन हाजिर कर दिया है. इस संबंध में ऑर्डर भी जारी कर दिया गया है.
नंद नगरी और करावल नगर थाने के पुलिसकर्मियों पर गाज
यह कार्रवाई नंद नगरी और करावल नगर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों पर की गई है. इन पुलिसकर्मियों में दो हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल नंद नगरी थाने के हैं जबकि दो हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल करावल नगर थाने के हैं. यह सभी अपने थानों में बीट में तैनात थे. बता दें 28 जुलाई को डीसीपी कार्यालय में क्षेत्र के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने संगठित अपराध के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था. एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों से मुलाकात कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था.
ये भी पढ़ें- अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में बदलाव के खिलाफ भारत बंद, नोएडा पुलिस अलर्ट
ये भी पढ़ें- नोएडा में जेवरात बनाने वाली कंपनी से 2 किलो सोना चोरी, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा