अलवर. जिले के अकबरपुर वन क्षेत्र के पृथ्वीपुर पहाड़ी के जंगलों में 7 मोर मृत अवस्था में मिले हैं. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में मोर के मृत अवस्था में मिलने पर वन विभाग में हड़कंप मच गया. पशु चिकित्सकों की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
1 नर और 6 मादा मोर सहित कुल 7 मोर मृत : वनरक्षक केवल कुमार वैध ने बताया कि ग्रामीणें ने मोर को मृत अवस्था में देखकर वन प्रशासन को सूचना दी. बाद में वन विभाग के कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची. घटना स्थल पर देखा तो मौके पर 1 नर और 6 मादा मोर मृत अवस्था में मिले. उन्हें वाहन में रख मेडिकल के लिए अलवर के वेटनरी अस्पताल लेकर आए, जहां मेडिकल बोर्ड टीम की ओर से सभी मृत मोरों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मोर की मृत्यु स्वभाविक रूप से हुई है या किसी ने मोर का शिकार किया है.
इसे भी पढ़ें. Peacock Found Dead: 7 मोर मृत मिलने से फैली सनसनी, इस बीमारी से हुई मौत
सरिस्का क्षेत्र पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां हर तरह के वन्य जीव जंगल में रहते हैं. इसकी सुरक्षा के लिए वन विभाग की टीम लगी रहती है, लेकिन शिकारी चोरी छिपे वन्य जीवों को अपना शिकार बनाते है. साथ ही जीव जंतुओं की तस्करी के मामले अक्सर आते रहते हैं. प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी तस्करी के मामले कम नहीं हो रहे हैं.