नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 88 साल बाद शुक्रवार को दिल्ली में रिकॉर्ड बारिश हुई. बारिश की वजह से सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. लोगों को भारी मुश्किलें झेलनी पड़ीं. मगर इस दौरान दिल्ली मेट्रो ने लोगों का साथ दिया. वे समय पर गंतव्य पर पहुंचे. दिल्ली मेट्रो ने शुक्रवार को नया मुकाम हासिल किया. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने 28 जून को 69 लाख से अधिक यात्रियों की यात्रा दर्ज की.
DMRC से मिली जानकारी के मुताबिक, ऐसा तब हुआ जब शहर और उसके आसपास हुई भारी बारिश के बावजूद मेट्रो सेवाएं 99.95 प्रतिशत की समयबद्धता के साथ बिना किसी व्यवधान के संचालित हुईं. शुक्रवार, 28 जून 2024 को, DMRC द्वारा दर्ज की गई यात्री संख्या 69,36,425 थीं. वहीं उसके एक दिन पहले गुरुवार (27 जून 2024) को 62,58,072 यात्रियों ने यात्राएं की.
इसलिए, शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो में लगभग 7 लाख अतिरिक्त यात्री यात्राओं की वृद्धि दर्ज की गई, जो यह दिखाता है कि राजधानी में भारी बारिश के कारण बहुत से यात्रियों ने अपने निजी वाहनों या यात्रा के अन्य साधनों के बजाय मेट्रो का उपयोग करना पसंद किया.
ये भी पढ : दिल्ली मेट्रो ने मनाया 30वां स्थापना दिवस, रोजाना 65 लाख लोग करते हैं सफर
राजधानी में हर जगह हुए जलभराव के कारण अपने सभी स्टेशनों में मेट्रो काफी मददगार साबित हुई. मेट्रो परिसर और प्रवेश/निकास बिंदुओं के बाहर मामूली जलभराव के कारण हुई कुछ बाधाओं के बावजूद, डीएमआरसी ने 99 प्रतिशत से अधिक की बेहतरीन समयपालनता के साथ बीते शुक्रवार को पूरे दिन नियमित सेवाएं प्रदान करना जारी रखा जबकि भारी बारिश के कारण सड़क यातायात पूरी तरह से अस्त-व्यस्त देखा गया.
ये भी पढें : दिल्ली मेट्रो ने मनाया 30वां स्थापना दिवस, रोजाना 65 लाख लोग करते हैं सफर