राजनांदगांव : 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरुआत आज यानी सोमवार को राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में किया गया. इस प्रतियोगिता में 33 राज्यों और संस्थाओं की बास्केटबॉल टीमों के लगभग हजार से अधिक प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं.
33 राज्यों और संस्थाओं की टीमें शामिल : 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित और स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित की गई है. 18 से 22 नवंबर तक राजनांदगांव में आयोजित इस प्रतियोगिता में बास्केटबॉल 14 वर्ष की बालिकाएं और 17 वर्ष के बालक प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
आज 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है. शहर के दिग्विजय स्टेडियम में प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें देश के 33 राज्यों व संस्थाओं के बास्केटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच हिस्सा ले रहे हैं. लगभग 1200 से अधिक लोगों के रुकने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है. इस प्रतियोगिता की मेजबानी राजनांदगांव कर रही है. : देवेंद्र सिंह ठाकुर, प्रभारी और जिला क्रीड़ा अधिकारी
देशभर के खिलाड़ियों की मोजबानी का मिला मौका : राजनांदगांव शहर को 68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है. इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं. इस प्रतियोगितचा के शुभारंभ शुभारंभ के अवसर पर राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, महापौर हेमा देशमुख, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी, गणमान्य नागरिकों की मौजूद रहे,.