ETV Bharat / state

बिहार में आएंगी बड़ी-बड़ी कंपनियां, 2347 करोड़ मंजूर, जानें कितनी यूनिटों को मिला क्लियरेंस

बिहार में 45 यूनिटों को वित्तीय क्लीयरेंस दिया गया है. इन यूनिटों में कंपनियां राज्य में 868.69 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 3 hours ago

Investment In Bihar
बिहार में निवेश करेंगी कंपनियां (ETV Bharat)

पटना: बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (एसआईपीबी) के विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें निवेश को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं. निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में कुल 62 यूनिटों में निवेश के लिए 2347.47 करोड़ रुपये की स्टेज 1 सैद्धांतिक सहमति दी गई है. साथ ही कुल 45 यूनिटों में के लिए कंपनियां प्रदेश में 868.69 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है.

इन 45 यूनिटों को मिला वित्तीय क्लीयरेंस: राज्य में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 243 यूनिटों को कुल 4646.57 करोड़ रुपये की स्टेज 1 स्वीकृति दी गई. वहीं 146 यूनिटों को 1723 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. इस बैठक में जेके सीमेंट, ब्रिटानिया, पटेल एग्री, एसजेपीबी हथुआ मिल, पिनाक्ष स्टील सहित 45 यूनिटों को स्वीकृति प्रदान की गई.

कैसे मिलती है प्रस्ताव को मंजूरी: प्रदेश में निवेश के लिए आयी कंपनियों को बोर्ड के सामने अपना प्रस्ताव सौंपना होता है. जिसके बाद बोर्ड बैठक में पूरे प्रस्ताव की समीक्षा करता है. इस दौरान कई प्रस्ताव चुने जाते हैं और उन्हें मंजूरी देने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होती है. इस बार बैठक में सचिव उद्योग विभाग बंदना प्रेयसी, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, वित्त संसाधन विभाग की सचिव आशिमा जैन, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

पहले इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी: जुलाई में इससे पहले निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में 23 प्रस्तावों स्वीकृति मिली थी और 1315 करोड़ रुपये के संभावित प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इस दौरान पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के लिए आए प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. जिसके तहत 213 करोड़ रुपये के प्रथम क्लीयरेंस पर मुहर लगी. उधर, बैठक में 13 अन्य प्रस्तावों पर भी 182.40 करोड़ रुपये की संभावित निवेश प्रस्तावों सहमती बनी है.

पढ़ें-गौतम अडाणी की बिहार में एंट्री, सीमेंट सेक्टर में करेगी निवेश, बताया टारगेट - Ambuja Cement invest in Bihar

पटना: बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद (एसआईपीबी) के विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक हुई. इसमें निवेश को लेकर बड़े फैसले लिए गए हैं. निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में कुल 62 यूनिटों में निवेश के लिए 2347.47 करोड़ रुपये की स्टेज 1 सैद्धांतिक सहमति दी गई है. साथ ही कुल 45 यूनिटों में के लिए कंपनियां प्रदेश में 868.69 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है.

इन 45 यूनिटों को मिला वित्तीय क्लीयरेंस: राज्य में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 243 यूनिटों को कुल 4646.57 करोड़ रुपये की स्टेज 1 स्वीकृति दी गई. वहीं 146 यूनिटों को 1723 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है. इस बैठक में जेके सीमेंट, ब्रिटानिया, पटेल एग्री, एसजेपीबी हथुआ मिल, पिनाक्ष स्टील सहित 45 यूनिटों को स्वीकृति प्रदान की गई.

कैसे मिलती है प्रस्ताव को मंजूरी: प्रदेश में निवेश के लिए आयी कंपनियों को बोर्ड के सामने अपना प्रस्ताव सौंपना होता है. जिसके बाद बोर्ड बैठक में पूरे प्रस्ताव की समीक्षा करता है. इस दौरान कई प्रस्ताव चुने जाते हैं और उन्हें मंजूरी देने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होती है. इस बार बैठक में सचिव उद्योग विभाग बंदना प्रेयसी, पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, वित्त संसाधन विभाग की सचिव आशिमा जैन, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सदस्य के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

पहले इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी: जुलाई में इससे पहले निवेश प्रोत्साहन पर्षद की बैठक में 23 प्रस्तावों स्वीकृति मिली थी और 1315 करोड़ रुपये के संभावित प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इस दौरान पर्यटन के क्षेत्र में निवेश के लिए आए प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई. जिसके तहत 213 करोड़ रुपये के प्रथम क्लीयरेंस पर मुहर लगी. उधर, बैठक में 13 अन्य प्रस्तावों पर भी 182.40 करोड़ रुपये की संभावित निवेश प्रस्तावों सहमती बनी है.

पढ़ें-गौतम अडाणी की बिहार में एंट्री, सीमेंट सेक्टर में करेगी निवेश, बताया टारगेट - Ambuja Cement invest in Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.