ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए शुरू हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया, टिहरी, अल्मोड़ा में पहले दिन बिके 6-6 नामांकन पत्र

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 8:37 PM IST

Lok Sabha Nomination process, 6 nomination papers Tehri लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन टिहरी और अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 6-6 नामांकन पत्र बिके.

Etv Bharat
लोकसभा चुनाव के लिए शुरू हुई नॉमिनेशन प्रक्रिया

देहरादून/अल्मोड़ा: उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू हो चुके हैं. यह प्रक्रिया दोपहर 3:00 बजे तक चली. लोकसभा चुनाव के लिए टिहरी गढ़वाल सीट का नामांकन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कोर्ट में किया गया. जिसमें रिटर्निंग अधिकारी 1 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की मौजूदगी में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए. नामांकन कक्ष से 5 प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों ने 6 नामांकन पत्र लिये. वहीं, अल्मोड़ा में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन छह नामांकन पत्र बांटे गये.

टिहरी लोकसभा सीट के लिए 6 नामांकन पत्र: देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए नामांकन कक्ष में आज सुबह 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई. दोपहर 3 बजे तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. प्रत्याशी और प्रतिनिधि बृजभषण करनवाल भारतीय राष्ट्रीय एकता दल, नवनीत सिंह गुंसाई राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी, सरदार खान निर्दलीय, बॉबी निर्दलीय और यशवीर आर्य निर्दलीय के नाम नामांकन पत्र लिए.

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर 6 नामांकन पत्र: अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट के लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. लोकसभा चुनाव नामांकन के लिए आवेदन पत्र वितरित करने की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो गई है. लोक सभा चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कोई भी निर्वाचन कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकता है. अल्मोड़ा में पहले दिन छह नामांकन पत्र वितरित हुए. जिनमें चार पत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय टम्टा एवं दो नामांकन पत्र पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमोद कुमार की ओर से लिए गए हैं. इधर जिला निर्वाचन अधिकारी विनित तोमर ने कलेक्ट्रेट भवन में बने कंट्रोल रूम, एमसीसी कक्ष, जिला संपर्क केंद्र, सी विजिल कक्ष तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति कक्ष का निरीक्षण किया. तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए सभी से अपने कार्यों के प्रति सजग रहने को कहा.

बता दें लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई जो 27 मार्च तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च होगी. मतदान की तारीख 19 अप्रैल तय की गई है. मतगणना 4 जून को होगी. प्रत्याशी को नामांकन करने के लिए सिर्फ पांच दिन मिले हैं. होली की छुट्टियां होने के कारण तीन दिन यानि 23,24,25 को छुट्टी रहने वाली है.

पढ़ें- पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

देहरादून/अल्मोड़ा: उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों के लिए नामांकन आज से शुरू हो चुके हैं. यह प्रक्रिया दोपहर 3:00 बजे तक चली. लोकसभा चुनाव के लिए टिहरी गढ़वाल सीट का नामांकन कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कोर्ट में किया गया. जिसमें रिटर्निंग अधिकारी 1 टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका की मौजूदगी में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए. नामांकन कक्ष से 5 प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों ने 6 नामांकन पत्र लिये. वहीं, अल्मोड़ा में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन छह नामांकन पत्र बांटे गये.

टिहरी लोकसभा सीट के लिए 6 नामांकन पत्र: देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में बनाये गए टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए नामांकन कक्ष में आज सुबह 11 बजे से नामांकन प्रकिया शुरू हुई. दोपहर 3 बजे तक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. प्रत्याशी और प्रतिनिधि बृजभषण करनवाल भारतीय राष्ट्रीय एकता दल, नवनीत सिंह गुंसाई राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी, सरदार खान निर्दलीय, बॉबी निर्दलीय और यशवीर आर्य निर्दलीय के नाम नामांकन पत्र लिए.

अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर 6 नामांकन पत्र: अल्मोड़ा पिथौरागढ़ संसदीय सीट के लिए जिला प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. लोकसभा चुनाव नामांकन के लिए आवेदन पत्र वितरित करने की प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हो गई है. लोक सभा चुनाव के मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कोई भी निर्वाचन कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकता है. अल्मोड़ा में पहले दिन छह नामांकन पत्र वितरित हुए. जिनमें चार पत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय टम्टा एवं दो नामांकन पत्र पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमोद कुमार की ओर से लिए गए हैं. इधर जिला निर्वाचन अधिकारी विनित तोमर ने कलेक्ट्रेट भवन में बने कंट्रोल रूम, एमसीसी कक्ष, जिला संपर्क केंद्र, सी विजिल कक्ष तथा मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति कक्ष का निरीक्षण किया. तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते हुए सभी से अपने कार्यों के प्रति सजग रहने को कहा.

बता दें लोकसभा चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई जो 27 मार्च तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च होगी. मतदान की तारीख 19 अप्रैल तय की गई है. मतगणना 4 जून को होगी. प्रत्याशी को नामांकन करने के लिए सिर्फ पांच दिन मिले हैं. होली की छुट्टियां होने के कारण तीन दिन यानि 23,24,25 को छुट्टी रहने वाली है.

पढ़ें- पॉलिटिकल KYC सीरीज : लोकसभा कैंडिडेट्स का बही-खाता, तैयार होगा क्रेडिबिलिटी से लेकर कामों का लेखा जोखा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.