जोधपुर. देश की सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की सेंट्रल में पुलिस, प्रशासन व जेल के संयुक्त तलाश अभियान में एक बार फिर मोबाइल मिले हैं. लगातार दो रात जेल में हुई तलाशी में 6 मोबाइल बरामद हुए हैं. इनमें बुधवार रात को 2 और गुरुवार की रात 6 मोबाइल और चार्जर बरामद हुआ है. इस मामले में तीन जेलकर्मियों को निलंबित किया गया है. रातानाडा थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने गुरुवार रात की तलाशी को लेकर जांच के भी आदेश भी दिए हैं.
रातानाडा थानाधिकारी नरेश कुमार मीणा ने बताया कि गुरुवार रात को पुलिस, प्रशासन व जेल स्टाफ द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान बैरक, बिस्तर, शौचालय में तलाशी ली गई. इस दौरान इलेक्ट्रोनिक डिवाइस जांचने वाले उपकरणों का भी उपयोग किया गया. जिसमें 4 मोबाइल मिले. इनमें एक स्मार्टफोन है, जबकि तीन कीपैड मोबाइल बरामद हुए. एक चार्जर भी मिला है. पुलिस इन मोबाइल से हुए कॉल रिकार्ड निकालने में जुटी है. जिसके जरिए आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जोधपुर उपखंड अधिकारी पंकज कुमार, एडीसीपी नाजिम अली, जेल अधीक्षक राजपाल सिंह व चार थानों के निरीक्षक भी शामिल थे.
पढ़ें: अलवर जेल के बंदी के पास मिला मोबाइल, ससुराल पक्ष के लोगों को दी थी धमकी
तीन को किया सस्पेंड: 31 जनवरी और 1 फरवरी को जेल में हुई कार्रवाई में 6 मोबाइल मिले थे. जिसको लेकर जेल अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए डिप्टी जेलर अचलाराम, मुख्य जेल प्रहरी समय सिंह और प्रहरी विनोद को निलंबित कर दिया है. माना जा रहा है कि अभी और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.