ETV Bharat / state

ग्वालियर के बाल संरक्षण गृह से भागे 6 बाल अपचारी, सभी हत्याकांड जैसे संगीन मामले में नामजद

Gwalior 6 Minor Run Away: ग्वालियर के बाल संरक्षण गृह से 6 बाल अपचारी भाग गए हैं. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. भागे अपचारी में से 3 तो छात्र अक्षरा हत्याकांड के नामजद आरोपी है. पुलिस सभी की तलाश कर रही है.

Gwalior 6 Minor Run Away
बाल संरक्षण गृह से भागे 6 बाल अपचारी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 3:35 PM IST

Updated : Jan 25, 2024, 3:45 PM IST

ग्वालियर के बाल संरक्षण गृह से भागे 6 बाल अपचारी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाल संप्रेक्षण गृह से बड़ा मामला सामने आया है. यहांं से 6 बाल अपचारी फरार हो गए हैं. जिसके बाद बाल संप्रेक्षण गृह में हंगामा मच गया है. बताया जा रहा है कि इन सभी बाल अपचारियों को नहाने के लिए गर्म पानी दिया जा रहा था. इसी दौरान वह कर्मचारी को धक्का देकर बाहर निकले और दीवार फांदकर भाग गए. यह सभी 6 बाल अपचारी अलग-अलग थानों में गंभीर मामलों में शामिल थे. इसके अलावा बताया जा रहा है कि तीन बाल अपचारी छात्र अक्षरा हत्याकांड के भी आरोपी हैं. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इन सभी बाल अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.

बाल संप्रेक्षण गृह से भागे 6 बाल अपचारी

बता दें सिटी सेंटर स्थित बाल संप्रेषण गृह में सुबह 9 बजे कर्मचारियों ने 6 बाल अपचारियों को नहाने के लिए पानी दिया था. इसी दौरान 6 बाल अपचारियों ने कर्मचारियों को धक्का दिया और दीवार फांदकर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना स्टाफ में तुरंत पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है. पुलिस ने बताया है कि भागे हुए छह बाल अपचारियों के दो अलग-अलग ग्रुप है और सभी पर संगीन मामले दर्ज हैं.

जहां पढ़ें...

गवाह के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

भागे हुए 3 बाल अपचारी 16 साल की छात्रा अक्षरा यादव हत्याकांड में नामजद हैं. अब इन बाल अपचारियों के भागने के बाद हत्याकांड के मुख्य गवाह के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. परिवार वालों को डर है कि कहीं भागे हुए आरोपी फिर से किसी घटना को अंजाम न दें. इसलिए उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की है. वहीं बाल संप्रेषण गृह अधीक्षक पवन तिवारी का कहना है कि 'सभी बाल अपचारी सुबह के वक्त कर्मचारियों को धक्का देकर फरार हुए हैं. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी है. वहीं सीएसपी नागेंद्र सिंह का कहना है कि 'मामले में बाल अपचारियों की तलाश की जा रही है. तीन थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आखिर वह कैसे भागे.

ग्वालियर के बाल संरक्षण गृह से भागे 6 बाल अपचारी

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बाल संप्रेक्षण गृह से बड़ा मामला सामने आया है. यहांं से 6 बाल अपचारी फरार हो गए हैं. जिसके बाद बाल संप्रेक्षण गृह में हंगामा मच गया है. बताया जा रहा है कि इन सभी बाल अपचारियों को नहाने के लिए गर्म पानी दिया जा रहा था. इसी दौरान वह कर्मचारी को धक्का देकर बाहर निकले और दीवार फांदकर भाग गए. यह सभी 6 बाल अपचारी अलग-अलग थानों में गंभीर मामलों में शामिल थे. इसके अलावा बताया जा रहा है कि तीन बाल अपचारी छात्र अक्षरा हत्याकांड के भी आरोपी हैं. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इन सभी बाल अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.

बाल संप्रेक्षण गृह से भागे 6 बाल अपचारी

बता दें सिटी सेंटर स्थित बाल संप्रेषण गृह में सुबह 9 बजे कर्मचारियों ने 6 बाल अपचारियों को नहाने के लिए पानी दिया था. इसी दौरान 6 बाल अपचारियों ने कर्मचारियों को धक्का दिया और दीवार फांदकर मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना स्टाफ में तुरंत पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है. पुलिस ने बताया है कि भागे हुए छह बाल अपचारियों के दो अलग-अलग ग्रुप है और सभी पर संगीन मामले दर्ज हैं.

जहां पढ़ें...

गवाह के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा

भागे हुए 3 बाल अपचारी 16 साल की छात्रा अक्षरा यादव हत्याकांड में नामजद हैं. अब इन बाल अपचारियों के भागने के बाद हत्याकांड के मुख्य गवाह के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. परिवार वालों को डर है कि कहीं भागे हुए आरोपी फिर से किसी घटना को अंजाम न दें. इसलिए उन्होंने सुरक्षा की भी मांग की है. वहीं बाल संप्रेषण गृह अधीक्षक पवन तिवारी का कहना है कि 'सभी बाल अपचारी सुबह के वक्त कर्मचारियों को धक्का देकर फरार हुए हैं. इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी है. वहीं सीएसपी नागेंद्र सिंह का कहना है कि 'मामले में बाल अपचारियों की तलाश की जा रही है. तीन थानों की पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आखिर वह कैसे भागे.

Last Updated : Jan 25, 2024, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.