जोधपुर. राजस्थान की छह अग्निवीर महिला उम्मीदवार भारतीय सेना में शामिल हुई हैं. ये सभी झुंझुनू, बीकानेर, चुरू और नागौर जिले की रहने वाली हैं. मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर के अनुसार इनका इस महीने कोर ऑफ़ मिलिट्री पुलिस के प्रशिक्षण केंद्र बेंगलुरु में प्रशिक्षण शुरू हो चुका है. इन सभी उम्मीदवारों ने स्क्रीनिंग टेस्ट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. सभी बहादुर युवतियां अपने जीवन का नया अध्याय शुरू कर रही है.
40 प्रतिशत अधिक युवाओं का चयन : जयपुर सेना भर्ती मुख्यालय की ओर से आयोजित 2023-24 वर्ष की भर्ती रैलियों के दूसरे चरण में राजस्थान से 1700 युवाओं का चयन किया गया है. इन सभी को प्रशिक्षण के लिए रेजिमेंटल सेंटर्स के लिए रवाना किया गया. भर्ती वर्ष 2023-24 में भारतीय सेना के लिए कुल 4000 से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया है, जो कि पिछले वर्ष से 40 फीसदी अधिक है. भारतीय सेना में कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों और जिम्मेदारियों के लिए तैयार करने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से व्यापक प्रशिक्षण से गुजरना होता है. जो भारतीय सशस्त्र बलों में एक सफल करियर के लिए आवश्यक हैं.
इसे भी पढ़ें- अग्निवीर योजना पर कांग्रेस का तीखा रुख, सचिन पायलट बोले- सेना की भर्ती प्रक्रिया के साथ किया खिलवाड़
कौन कर सकता है आवेदन : इंडियन आर्मी में अग्निवीर बनने के लिए 10वीं या 12वीं पास युवक/युवती आवेदन कर सकते हैं. साथ ही वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जो बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. अग्निवीर में भर्ती के लिए उम्र सीमा 17.5 से 21 साल के बीच होनी आवश्यक है. इसके अलावा शारीरिक और मानसिक रूप से फिट और अच्छे चरित्र का होना अनिवार्य है. उम्मीदवार का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए. योग्यता संबंधी डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.