बीकानेर. प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन पांचवीं बोर्ड की परीक्षाओं में बदलाव किया गया है और परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी किया गया है. दरअसल लोकसभा चुनाव के चलते इस परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. बुधवार को शिक्षा निदेशक ने संशोधित टाइम टेबल जारी करने के आदेश किए.
लोकसभा चुनाव के चलते संशोधन: प्रारंभिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 अप्रैल से शुरू होंगी. प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को इसको लेकर संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया है. परीक्षा में 14 लाख 70 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं. दरअसल पूर्व में 15 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होनी थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद शिक्षा विभाग ने पूर्व में जारी टाइम टेबल के स्थान पर संशोधित टाइम टेबल जारी किया है. बुधवार को पंजीयक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद शिक्षा निदेशक ने इसको लेकर आदेश जारी किए.
पढ़ें: पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 15 अप्रैल से होगी शुरू, जारी हुआ टाइम टेबल
ये रहेगा शेड्यूल: पंजीयक बजरंगलाल स्वामी ने बताया कि परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी किया गया है. टाइम टेबल के अनुसार 30 अप्रैल को अंग्रेजी और 1 मई को हिंदी की परीक्षा होगी. 2 मई को गणित, 3 मई को पर्यावरण अध्ययन और 4 मई को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू और अन्य विषय की परीक्षा होगी. पूर्व में परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक किया गया था, लेकिन संशोधित टाइम टेबल में परीक्षा के समय में भी बदलाव किया गया है. अब परीक्षा का समय सुबह 8 से 10:30 बजे तक रहेगा. परीक्षा में करीब 14 लाख 70 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा से जुड़ी हुई सभी प्रकार की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
पढ़ें: जयपुरः शिक्षा विभाग ने 5वीं और 8वीं बोर्ड का टाइम टेबल किया जारी
26 मार्च से आठवीं बोर्ड परीक्षा: कुलदीप बुढ़ानिया ने बताया कि आठवीं बोर्ड की परीक्षा 28 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगी. 28 मार्च को पहले दिन अंग्रेजी की परीक्षा होगी. 29 मार्च को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा. परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा.