नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. पहला मामला थाना सेक्टर 113 क्षेत्र का है, जहां 58 वर्षीय एक व्यक्ति ने 12वीं मंजिल से खुद कर आत्महत्या कर ली. वहीं, दूसरा मामला थाना सेक्टर 39 क्षेत्र का है, जहां पीजी संचालक द्वारा पंखे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. दोनों ही मामलों में पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
12वीं मंजिल कूद कर दी जान: नोएडा के सेक्टर-75 स्थित पंचशील प्रतिष्ठा सोसायटी की 12वीं मंजिल से सोमवार को 58 वर्षीय व्यक्ति ने छलांग लगाकर जान दे दी. मृतक दिल्ली स्थित इंडियन इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में काम करता था और लंबे समय से तनाव में चल रहा था. सेक्टर-113 थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक व्यक्ति पत्नी के साथ सोसाइटी स्थित एक फ्लैट में रहते थे. सोमवार को उनकी पत्नी की जब आंख खुली तो उन्हें पति कमरे में नहीं दिखाई दिए. कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था. उन्होंने देखा तो बालकनी का दरवाजा खुला हुआ था. बालकनी से नीचे झांकने पर उन्हें पति जमीन पर पड़े हुए दिखाई दिए.
वह पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ऊंचाई से गिरने के कारण मृतक के सिर समेत शरीर के सभी हिस्से में चोट आई थी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक ने पूर्व में भी नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. तनाव से निपटने के लिए वह दवाइयां भी ले रहे थे. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पीजी के कमरे में युवक ने की आत्महत्या: सेक्टर 104 के हाजीपुर गांव स्थित एक पीजी के कमरे में सोमवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजन जहां हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं पुलिस प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या मान रही है. सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने बताया कि गाजियाबाद के चिरोड़ी गांव निवासी दो अन्य लोगों के साथ मिलकर हाजीपुर गांव में पीजी चलाता था. उसने सोमवार आत्महत्या कर ली. परिजनों का कहना है कि पीजी संचालित करने वाले युवकों ने कुछ दिन पहले उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पार्टनर के साथ मृतक की अनबन चल रही थी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.