ETV Bharat / state

आगरा में 24 घंटे में 56 पुलिसकर्मी सस्पेंड, मची खलबली - 56 policemen suspended in Agra

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 11:04 PM IST

आगरा पुलिस कमिश्नरेट में 24 घंटे में 56 पुलिसकर्मी के निलंबन से पुलिस महकमा में खलबली मची हुई है.

यूपी पुलिस
यूपी पुलिस (PHOTO Credit-tv Bharat)

आगरा: आगरा पुलिस कमिश्नरेट में लगातार दूसरे दिन पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गुरुवार देर शाम भ्रष्टाचार और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का चाबुक चला है. दूसरे दिन आगरा पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी और पश्चिमी जोन में 25 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं. इससे पहले बुधवार देर शाम डीसीपी सिटी ने 31 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. 24 घंटे में 56 पुलिसकर्मी के निलंबन से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.

बता दें कि गुरुवार शाम सबसे पहले आगरा पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के डीसीपी अतुल शर्मा ने शमशाबाद थाना में तैनात प्रशिक्षु एसआई मिनाली चौधरी और डौकी थाना में तैनात मुख्य आरक्षी सुबोध कुमार को निलंबित किया. दोनों पर पासपोर्ट सत्यापन और अनुशासनहीनता का आरोप है. वहीं, पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि, 23 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.


पश्चिमी जोन में इन पर हुई कार्रवाई

  1. एसआई रामजस यादव, बसई जगनेर थाना, कमिश्नरेट आगरा.
  2. एसआई प्रताप सिंह थाना अछनेरा कमिश्नरेट आगरा.
  3. एसआई सतेन्द्र त्रिपाठी थाना सैंया कमिश्नरेट आगरा.
  4. एसआई प्रशिक्षु करन सिंह थाना इरादतनगर कमिश्नरेट आगरा.
  5. कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए अभय कुमार थाना किरावली कमिश्नरेट आगरा.
  6. मुख्य आरक्षी आदित्य कुमार थाना इरादतनगर कमिश्नरेट आगरा.
  7. मुख्य आरक्षी सौरभ चौहान थाना एत्मादपुर कमिश्नरेट आगरा.
  8. मुख्य आरक्षी राजकुमार थाना खेरागढ कमिश्नरेट आगरा.
  9. मुख्य आरक्षी उपेन्द्र सिंह थाना बसई जगनेर कमिश्नरेट आगरा.
  10. उर्दू अनुवादक/वरिष्ठ सहायक उमर दराज थाना मलपुरा कमि० आगरा.
  11. आरक्षी अमित कुमार थाना अछनेरा कमिश्नरेट आगरा.
  12. आरक्षी विकास कुमार थाना इरादतनगर कमिश्नरेट आगरा.
  13. आरक्षी कुलदीप कुमार थाना खेरागढ कमिश्नरेट आगरा.
  14. आरक्षी अक्षय कुमार थाना खेरागढ कमिश्नरेट आगरा.
  15. आरक्षी श्री योगेन्द्र सिंह थाना जगनेर कमिश्नरेट आगरा.
  16. आरक्षी सौरभ प्रताप थाना जगनेर कमिश्नरेट आगरा.
  17. आरक्षी सतेन्द्र चौधरी थाना एत्मादपुर कमिश्नरेट आगरा.
  18. आरक्षी अकुर थाना सैंया कमिश्नरेट आगरा.
  19. आरसी दिग्विजय सिंह, थाना सैंया कमिश्नरेट, आगरा.
  20. आरक्षी अरूण कुमार थाना सैंया कमिश्नरेट आगरा.
  21. आरक्षी श्यामवीर सिंह थाना बरहन कमिश्नरेट आगरा.
  22. आरक्षी प्रवीन कुमार थाना खन्दौली कमिश्नरेट आगरा.
  23. आरक्षी रविकान्त थाना सैंया कमिश्नरेट.

आगरा: आगरा पुलिस कमिश्नरेट में लगातार दूसरे दिन पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर गुरुवार देर शाम भ्रष्टाचार और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का चाबुक चला है. दूसरे दिन आगरा पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी और पश्चिमी जोन में 25 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए हैं. इससे पहले बुधवार देर शाम डीसीपी सिटी ने 31 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. 24 घंटे में 56 पुलिसकर्मी के निलंबन से पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है.

बता दें कि गुरुवार शाम सबसे पहले आगरा पुलिस कमिश्नरेट के पूर्वी जोन के डीसीपी अतुल शर्मा ने शमशाबाद थाना में तैनात प्रशिक्षु एसआई मिनाली चौधरी और डौकी थाना में तैनात मुख्य आरक्षी सुबोध कुमार को निलंबित किया. दोनों पर पासपोर्ट सत्यापन और अनुशासनहीनता का आरोप है. वहीं, पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन डीसीपी सोनम कुमार ने बताया कि, 23 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.


पश्चिमी जोन में इन पर हुई कार्रवाई

  1. एसआई रामजस यादव, बसई जगनेर थाना, कमिश्नरेट आगरा.
  2. एसआई प्रताप सिंह थाना अछनेरा कमिश्नरेट आगरा.
  3. एसआई सतेन्द्र त्रिपाठी थाना सैंया कमिश्नरेट आगरा.
  4. एसआई प्रशिक्षु करन सिंह थाना इरादतनगर कमिश्नरेट आगरा.
  5. कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए अभय कुमार थाना किरावली कमिश्नरेट आगरा.
  6. मुख्य आरक्षी आदित्य कुमार थाना इरादतनगर कमिश्नरेट आगरा.
  7. मुख्य आरक्षी सौरभ चौहान थाना एत्मादपुर कमिश्नरेट आगरा.
  8. मुख्य आरक्षी राजकुमार थाना खेरागढ कमिश्नरेट आगरा.
  9. मुख्य आरक्षी उपेन्द्र सिंह थाना बसई जगनेर कमिश्नरेट आगरा.
  10. उर्दू अनुवादक/वरिष्ठ सहायक उमर दराज थाना मलपुरा कमि० आगरा.
  11. आरक्षी अमित कुमार थाना अछनेरा कमिश्नरेट आगरा.
  12. आरक्षी विकास कुमार थाना इरादतनगर कमिश्नरेट आगरा.
  13. आरक्षी कुलदीप कुमार थाना खेरागढ कमिश्नरेट आगरा.
  14. आरक्षी अक्षय कुमार थाना खेरागढ कमिश्नरेट आगरा.
  15. आरक्षी श्री योगेन्द्र सिंह थाना जगनेर कमिश्नरेट आगरा.
  16. आरक्षी सौरभ प्रताप थाना जगनेर कमिश्नरेट आगरा.
  17. आरक्षी सतेन्द्र चौधरी थाना एत्मादपुर कमिश्नरेट आगरा.
  18. आरक्षी अकुर थाना सैंया कमिश्नरेट आगरा.
  19. आरसी दिग्विजय सिंह, थाना सैंया कमिश्नरेट, आगरा.
  20. आरक्षी अरूण कुमार थाना सैंया कमिश्नरेट आगरा.
  21. आरक्षी श्यामवीर सिंह थाना बरहन कमिश्नरेट आगरा.
  22. आरक्षी प्रवीन कुमार थाना खन्दौली कमिश्नरेट आगरा.
  23. आरक्षी रविकान्त थाना सैंया कमिश्नरेट.

यह भी पढ़ें: आगरा में सिपाही निलंबित; दरोगा को नोटिस जारी, हिरासत में छोड़ने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप

यह भी पढ़ें: दरोगा ने थाने में बुलाकर शिकायकर्ता को एनकाउंटर की दी धमकी, मांगे 2 लाख रुपये - AGRA NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.