देहरादून: लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे चिकित्सा शिक्षा विभाग के मेडिकल फैकल्टी के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है. शासन ने एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के खाली पदों पर 56 मेडिकल फैकल्टी का प्रमोशन कर दिया है. प्रमोशन के बाद इन सभी फैकल्टियों को राजकीय मेडिकल कॉलेजों में तैनात किया गया है. वहीं, मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल फैकल्टी की तैनाती से जहां एक ओर शिक्षण कार्य बेहतर होंगे तो वहीं फैकल्टी की भी कमी दूर होगी.
34 असिस्टेंट प्रोफेसर और 22 एसोसिएट प्रोफेसर को मिला प्रमोशन: उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के खाली पदों पर कुल 56 मेडिकल फैकल्टी के प्रमोशन की संस्तुति की गई थी. जिस पर राज्य सरकार ने अपनी सहमति जता दी है. इन सभी मेडिकल फैकल्टी में से 34 असिस्टेंट प्रोफेसर को एसोसिएट प्रोफेसर और 22 एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर के पद प्रमोट किया गया है.
किन मेडिकल कॉलेजों में कितने फैकल्टी मिले: असिस्टेंट प्रोफसेर से एसोसिएट प्रोफेसर के 34 पदों पर किए गए प्रमोशन के तहत 20 मेडिकल फैकल्टी को दून मेडिकल कॉलेज, 6 को अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज, 4 को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज और 7 को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जिनमें एनेस्थिसियोलॉजी में 4 मेडिकल फैकल्टी, पैथोलॉजी में 5 मेडिकल फैकल्टी, कम्युनिटी मेडिसिन में 3 मेडिकल फैकल्टी, एनाटॉमी, फार्माकोलॉजी, जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, जनरल सर्जन और गायनी में 2-2 मेडिकल फैकल्टी शामिल है.
इसके अलावा फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक, माइक्रोबायोलॉजी, साइकेट्री, आर्थोपेडिक्स, ईएनटी, रेडियोथेरेपी, फिजिकल मेडिसिन और न्यूरो सर्जरी में एक-एक मेडिकल फैकल्टी शामिल है. इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर के 22 पदों पर किया गए प्रमोशन ने तहत 12 प्रोफेसर को दून मेडिकल कॉलेज, 3 प्रोफेसर को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, 3 प्रोफेसर को हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में, 2 प्रोफेसर को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के साथ ही रुद्रपुर और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 1-1 प्रोफेसर को तैनात किया गया है.
जिनमें एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जन और आप्थल्मोलॉजी विभाग में 2-2 एसोसिएट प्रोफेसर का प्रमोशन किया गया है. जबकि, पैथोलॉजी, फॉरेंसिक मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, स्किन एंड वीडी, आर्थोपेडिक्स, गायनी, एनेस्थिसियोलॉजी और डेंटिस्ट्री विभाग में एक-एक एसोसिएट प्रोफेसर का प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति की गई है.
ये भी पढ़ें-