चित्तौड़गढ़. जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक रंजन की अभिनव पहल रंग लाई. मंगलवार को जिले की लगभग 51 हजार महिलाओं ने एक साथ मतदान की मेहंदी रचाई. लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए और मिशन 75 प्लस को प्राप्त करने के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले में स्वीप गतिविधि अंतर्गत यह नवाचार किया गया.
जिला स्वीप समन्वयक एसीईओ राकेश पुरोहित ने बताया कि जिले में मतदान नहीं करने वाली महिलाओं को जागरूक करने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ मंगलवार को सुबह 8 से 10 बजे के बीच लगभग 51 हजार महिलाओं की उपस्थिति में उनकी हथेलियों पर मतदान की मेहंदी रचवाई गई. जिसमें मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 लिखा गया. इन महिलाओं में शिक्षा विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहयोगिनी, राजीविका मिशन समूह की महिला साथिन, एएनएम, की विशेष भूमिका रही.
चुनाव पर्यवेक्षक ने सराहा : मतदान की मेहंदी कार्यक्रम के तहत संसदीय क्षेत्र के मंगलवाड़ कस्बे में आयोजित इस कार्यक्रम को देखकर चुनाव व्यय पर्यवेक्षक मुकेश राठौड़ भी अभिभूत हुए. राठौड़ ने प्रेरकों और मतदाताओ का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई.
दो दिन की तैयारी, 21 विभागों की भागीदारी : जिला स्वीप टीम और ब्लॉक स्वीप टीम लगातार दो दिन से इस प्रोग्राम की तैयारियां कर रही थी. मतदान की मेहंदी कार्यक्रम को सफल बनाने में 21 से अधिक विभागों सहित, बीडीयो, डीएईआरओ, ब्लॉक स्वीप टीम, ग्राम विकास अधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई.