पलामू: पीटीआर के इलाके में 51 तेंदुआ मौजूद हैं. केंद्रीय वन मंत्रालय ने हाल में ही इससे संबंधित आंकड़ों को जारी किया है. दिल्ली में नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बैठक हुई है. इसी बैठक के दौरान पलामू टाइगर रिजर्व में मौजूद तेंदुआ के आंकड़े को जारी किया गया है. इस बैठक में पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष समेत कई टॉप अधिकारियों ने भाग लिया है.
दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व 1129 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. हाल के दिनों में पलामू टाइगर रिजर्व की इलाके में तेंदुआ की गतिविधि को कई जगहों पर रिकॉर्ड किया गया है. 2022-23 में पूरे देश भर में बाघों की गिनती हुई थी. इस दौरान पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में भी बाघों की गिनती शुरू हुई. इसी दौरान पलामू टाइगर रिजर्व के कई इलाकों में उच्च क्षमता वाले कैमरा लगाए गए थे. कैमरा के डाटा का अध्ययन किया गया है जिसके बाद तेंदुआ के संख्या के आंकड़े को जारी किया गया है. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि तेंदुआ के आंकड़े को जारी किया गया है जिसमें उनकी संख्या 51 बताया गया है. कैमरा ट्रैप और अन्य वैज्ञानिक तरीके की गतिविधि का आकलन कर आंकड़ा जारी किया गया है.
120 से अधिक तेंदुआ के मौजूद होने की संभावना
पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में तेंदुआ की संख्या 120 से अधिक होने की संभावना जाहिर की गई. तेंदुआ के अधिक से अधिक संख्या पता लगाने के लिए इलाके में ट्रैकिंग कैमरा को बढ़ाया जा रहा है. पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक प्रजेशकांत जेना ने बताया कि तेंदुआ की संख्या कहीं अधिक है, तेंदुआ की संख्या का पता लगाने के लिए कैमरे को लगाया जा रहा है और कई इलाकों में निगरानी को बढ़ाई गई है. उन्होंने बताया कि कई ऐसे इलाके हैं जहां कैमरा लगाने के बाद तेंदुआ आसानी से ट्रैक हो जाते हैं.
पीटीआर से बाहर तेंदुआ को आदमखोर किया गया था घोषित
2022 के अंतिम और 2023 के शुरुआती महीने में पलामू टाइगर रिजर्व से बाहर गढ़वा के इलाके में एक तेंदुआ को आदमखोर घोषित किया गया था. तीन से चार महीने के अंदर तेंदुआ ने गढ़वा और लातेहार के इलाके में हमला कर तीन मासूम बच्चों की जान ले ली थी. तेंदुआ को पकड़ने के लिए हैदराबाद के मशहूर शूटर सफत अली खान को बुलाया गया था. उन्होंने 15 से 20 दिनों तक कैंप किया था लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया था. पलामू टाइगर रिजर्व के बाहर के इलाकों में तेंदुआ के हिंसक गतिविधि को भी रिकॉर्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में बाघ ने पुराने कॉरिडोर को किया एक्टिव, मध्य प्रदेश से पहुंच रहे हैं झारखंड