जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को जयपुर में पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. इसमें 176 पदों के लिए 3638 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, अभ्यर्थियों की संख्या कम संख्या को देखते हुए यह परीक्षा सिर्फ जयपुर के सेंटरों पर आयोजित कराई गई थी, लेकिन इसमें भी पचास फीसदी उपस्थिति ही रही. पंजीकृत अभ्यर्थियों में से महज 1824 यानी 50.13 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा देने आए.
राजस्थान महिला अधिकारिता विभाग में पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 142 और अनुसूचित क्षेत्र के 34 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. भर्ती के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा से पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से समान पात्रता परीक्षा (स्नातक स्तर) आयोजित कराई गई. इस परीक्षा में सफल रहे अभ्यार्थियों से बोर्ड ने मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए. परीक्षा को लेकर निर्धारित समय तक 3638 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया. इसके बाद शनिवार को बोर्ड की ओर से जयपुर में मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें 1824 अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया, जबकि 1814 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि ये भर्ती परीक्षा सामान्य पैटर्न पर आयोजित कराई गई थी. ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा से 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए थे और परीक्षा से 1 घंटे पहले मुख्य द्वार बंद कर दिए गए. अभ्यर्थियों की मुख्य द्वार से लेकर परीक्षा कक्ष में बैठने तक तीन स्तर पर जांच की गई, ताकि पेपर लीक की कोई भी संभावना न रहे.
स्टेनोग्राफर की भर्ती विज्ञप्ति जारी: उधर, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने स्टेनोग्राफर- निजी सहायक ग्रेड II संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 की विज्ञप्ति भी जारी कर दी. ये भर्ती परीक्षा 5 अक्टूबर को दो पारियों में आयोजित की जाएगी. पहली पारी सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक रहेगी. विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि प्रत्येक प्रश्न के पांच विकल्प होंगे, उनमें से किसी भी एक को चुनना अनिवार्य होगा. वहीं 10% से ज्यादा प्रश्नों में किसी भी विकल्प को नहीं भरने पर अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया जाएगा.
अनुचित साधन का प्रयोग किया तो दस करोड़ तक का जुर्माना: बोर्ड सचिव डॉ बीसी बधाल ने बताया कि इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करने होंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा. बोर्ड परीक्षार्थियों को अलग से प्रवेश पत्र जारी नहीं करेगा. उन्होंने विज्ञप्ति में दी गई चेतावनी को स्पष्ट करते हुए कहा कि परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग और अनियमित गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर 10 लाख रुपए से लेकर 10 करोड़ रुपए तक जुर्माना और 10 वर्ष से आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है. साथ ही अभ्यर्थी को आगे की परीक्षा के लिए डिबार भी कर दिया जाएगा.