ETV Bharat / state

बुलंदशहर में मिलावटी दूध-पनीर बनाने वाले केमिकल से भरे मिले 5 गोदाम, 20 लाख का रसायन बरामद, पूरे NCR में सप्लाई - ADULTERATION BUSTED IN BULANDSHAHR

मिलावट करने वाली फैक्ट्री के भंडाफोड़ के बाद मिला था क्लू, गोदामों में मिलावट का सामान देख अधिकारी भी हैरान.

बुलंदशहर में मिलावट का सामान बरामद
बुलंदशहर में मिलावट का सामान बरामद (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 9:59 AM IST

बुलंदशहर : जिले में खुर्जा के गांव अमीरपुर अगौरा में मिलावटी दूध-पनीर बनाने वाली फैक्ट्री के भंडाफोड़ के कुछ देर बाद ही जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. गुरुवार शाम शहर के स्याना अड्डे के पास मिलावटी दूध-पनीर बनाने के लिए पांच गोदाम में रखे गए करीब 20 लाख के केमिकल को बरामद किया गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की छानबीन में सामने आया कि मिलावटी दूध-पनीर बनाने के लिए यहीं से पूरे जिले में केमिकल की आपूर्ति की जा रही थी. पुलिस ने गोदाम संचालक अजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि करीब 10 साल पहले भी वह इसी अपराध में जेल जा चुका है. यह भी कि मिलावट का यह गोरखधंधा पूरे NCR में फैला था. अब पड़ताल की जा रही है कि इन गोदामों से मिलावट के सामान की सप्लाई किसको-किसको होती थी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बुलंदशहर में मिलावट का सामान बरामद . (Video Credit; ETV Bharat)

गुरुवार दिन में ही प्रशासन की टीम ने खुर्जा के गांव अमीरपुर अगौरा में एक फैक्ट्री पर छापा मारा था. पनीर फैक्ट्री का मालिक नफीज अहमद निवासी निवासी अगौरा अमीरपुर मौके पर मौजूद मिला था. इसके साथ ही यहां मौके पर लगभग 25 किग्रा. तैयार मिलावटी पनीर, लगभग 25 किग्रा. मिल्क पाउडर, रिफाइंड पामोलिन तेल के 15 लीटर वाले 20 टीन, सफेद तरल केमिकल पेस्ट बरामद किया गया था. यहीं से टीम को शहर में बने गोदामों से मिलावट के सामान की सप्लाई का पता चला. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

इनपुट मिलने पर प्रशासन की टीम स्याना अड्डे के पास गोदाम पर छापा मारने पहुंची. यहां जो दिखा, उसने टीम को हैरान कर दिया. पांच गोदामों में रसायन भरा था. जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है. इसका इस्तेमाल मिलावटी दूध-पनीर बनाने में होता था. पुलिस ने गोदाम संचालक अजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों के मुताबिक मौके से बरामद सामान से करीब तीन लाख लीटर सिंथेटिक दूध तैयार किया जा सकता है.

छानबीन में पता चला कि पूरे जिले से दूध व्यापारी उसके पास से रसायन खरीदने के लिए आते हैं. इसके साथ ही यहां मिलावटी दूध-पनीर भी तैयार किया जाता था. अनुमान है कि रोजाना करीब 5 हजार मिलावटी दूध की सप्लाई होती थी. सूचना पर जीएसटी की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम को केमिकल की सप्लाई से जुडे़े दस्तावेज नहीं मिले.

मिलावटी दूध बनाने के लिए भारी मात्रा में रसायन बरामद होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से आरोपी अजय अग्रवाल निवासी देवीपुरा के खिलाफ कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. करीब दस साल पहले भी अजय अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई हुई थी.

मौके से बरामद रसायन और उसकी कीमत

  • स्किम्ड दूध पाउडर

1775 किलो, कीमत 4.43 लाख.

  • रसायन कास्टिक पोटाश

1250 किलो, कीमत1.25 लाख

  • रसायन व्हे पाउडर

3125 किलो, कीमत 2.50 लाख

  • रसायन सॉर्बिटोल

6000 लीटर, 2.40 लाख

  • रसायन सोया रिफाइंड केमिकल

1000 लीटर, कीमत 50 हजार

  • रसायन सिंथेटिक सिरप

300 लीटर, कीमत 90 हजार

  • दूध परमिएट पाउडर

8250 किलो, कीमत 8.25 लाख

सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा विभाग के विनीत कुमार के मुताबिक खुर्जा के अगौरा गांव में कार्रवाई की गई थी. यहां मिलावटी दूध-पनीर तैयार कर बेचा जा रहा था. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि रसायन का गोदाम बुलंदशहर के स्याना अड्डे पर है. मौके पर जाकर जांच की गई तो पांच गोदाम से 217 क्विंटल से अधिक विभिन्न प्रकार के रसायन बरामद हुए. गोदामों को सील कर दिया है. डीएम चंद्रप्रकाश के मुताबिक प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है. आरोपी करीब 10 साल पहले नकली दूध और पनीर बनाने के मामले में जेल गए थे. जरूरत पड़ी तो गैंगस्टर और एनएसए के तहत भी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर की फैक्ट्री में केमिकल से तैयार किया जा रहा था मिलावटी दूध और पनीर, छापा पड़ा तो हुआ खुलासा

बुलंदशहर : जिले में खुर्जा के गांव अमीरपुर अगौरा में मिलावटी दूध-पनीर बनाने वाली फैक्ट्री के भंडाफोड़ के कुछ देर बाद ही जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की. गुरुवार शाम शहर के स्याना अड्डे के पास मिलावटी दूध-पनीर बनाने के लिए पांच गोदाम में रखे गए करीब 20 लाख के केमिकल को बरामद किया गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग की छानबीन में सामने आया कि मिलावटी दूध-पनीर बनाने के लिए यहीं से पूरे जिले में केमिकल की आपूर्ति की जा रही थी. पुलिस ने गोदाम संचालक अजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पता चला है कि करीब 10 साल पहले भी वह इसी अपराध में जेल जा चुका है. यह भी कि मिलावट का यह गोरखधंधा पूरे NCR में फैला था. अब पड़ताल की जा रही है कि इन गोदामों से मिलावट के सामान की सप्लाई किसको-किसको होती थी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बुलंदशहर में मिलावट का सामान बरामद . (Video Credit; ETV Bharat)

गुरुवार दिन में ही प्रशासन की टीम ने खुर्जा के गांव अमीरपुर अगौरा में एक फैक्ट्री पर छापा मारा था. पनीर फैक्ट्री का मालिक नफीज अहमद निवासी निवासी अगौरा अमीरपुर मौके पर मौजूद मिला था. इसके साथ ही यहां मौके पर लगभग 25 किग्रा. तैयार मिलावटी पनीर, लगभग 25 किग्रा. मिल्क पाउडर, रिफाइंड पामोलिन तेल के 15 लीटर वाले 20 टीन, सफेद तरल केमिकल पेस्ट बरामद किया गया था. यहीं से टीम को शहर में बने गोदामों से मिलावट के सामान की सप्लाई का पता चला. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

इनपुट मिलने पर प्रशासन की टीम स्याना अड्डे के पास गोदाम पर छापा मारने पहुंची. यहां जो दिखा, उसने टीम को हैरान कर दिया. पांच गोदामों में रसायन भरा था. जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये है. इसका इस्तेमाल मिलावटी दूध-पनीर बनाने में होता था. पुलिस ने गोदाम संचालक अजय अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों के मुताबिक मौके से बरामद सामान से करीब तीन लाख लीटर सिंथेटिक दूध तैयार किया जा सकता है.

छानबीन में पता चला कि पूरे जिले से दूध व्यापारी उसके पास से रसायन खरीदने के लिए आते हैं. इसके साथ ही यहां मिलावटी दूध-पनीर भी तैयार किया जाता था. अनुमान है कि रोजाना करीब 5 हजार मिलावटी दूध की सप्लाई होती थी. सूचना पर जीएसटी की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम को केमिकल की सप्लाई से जुडे़े दस्तावेज नहीं मिले.

मिलावटी दूध बनाने के लिए भारी मात्रा में रसायन बरामद होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से आरोपी अजय अग्रवाल निवासी देवीपुरा के खिलाफ कोतवाली देहात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. करीब दस साल पहले भी अजय अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई हुई थी.

मौके से बरामद रसायन और उसकी कीमत

  • स्किम्ड दूध पाउडर

1775 किलो, कीमत 4.43 लाख.

  • रसायन कास्टिक पोटाश

1250 किलो, कीमत1.25 लाख

  • रसायन व्हे पाउडर

3125 किलो, कीमत 2.50 लाख

  • रसायन सॉर्बिटोल

6000 लीटर, 2.40 लाख

  • रसायन सोया रिफाइंड केमिकल

1000 लीटर, कीमत 50 हजार

  • रसायन सिंथेटिक सिरप

300 लीटर, कीमत 90 हजार

  • दूध परमिएट पाउडर

8250 किलो, कीमत 8.25 लाख

सहायक आयुक्त, खाद्य सुरक्षा विभाग के विनीत कुमार के मुताबिक खुर्जा के अगौरा गांव में कार्रवाई की गई थी. यहां मिलावटी दूध-पनीर तैयार कर बेचा जा रहा था. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि रसायन का गोदाम बुलंदशहर के स्याना अड्डे पर है. मौके पर जाकर जांच की गई तो पांच गोदाम से 217 क्विंटल से अधिक विभिन्न प्रकार के रसायन बरामद हुए. गोदामों को सील कर दिया है. डीएम चंद्रप्रकाश के मुताबिक प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है. आरोपी करीब 10 साल पहले नकली दूध और पनीर बनाने के मामले में जेल गए थे. जरूरत पड़ी तो गैंगस्टर और एनएसए के तहत भी कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर की फैक्ट्री में केमिकल से तैयार किया जा रहा था मिलावटी दूध और पनीर, छापा पड़ा तो हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.