शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटों पर आज सुबह से मतदान हो रहा है. सुबह से पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर एक वोट अहमियत रखता है. इसी के चलते भारत चुनाव आयोग ने हर एक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास किया है, ताकि लोग मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें. चुनाव आयोग ने हेलीकॉप्टर से लेकर बोट के जरिए मतदान केंद्रों तक पोलिंग पार्टियों को पहुंचाया है.
चुनाव आयोग ने ऐसे स्थानों पर भी पोलिंग बूथ बनाए हैं, जहां मतदाताओं की संख्या दहाई के आंकड़े से भी कम है. ऐसा ही एक पोलिंग बूथ सोलन में स्थित कुष्ठ रोग अस्पताल लोहांजी में स्थापित किया गया है. 12 बजे तक यहां 100% मतदान हो चुका है. यहां पर पांच मतदाताओं ने वोट डाला. सभी मतदाता अस्पताल में उपचाराधीन हैं और कुष्ठ रोग से पीड़ित हैं. इस अस्पताल में भर्ती मतदाता सिरमौर, मंडी, रामपुर, किन्नौर जैसे क्षेत्रों से संबंध रखते हैं. मतदान करने के बाद लोगों का कहना है कि वह हर बार अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. वो चाहते हैं कि ऐसा नेता ऐसी सरकार चुनकर आए जो लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सके. इन मतदाताओं में परगो देवी, अमर सिंह, ब्रजलाल, सोहन लाल और अमर सिंह शामिल हैं.
मंडी में सबसे अधिक मतदान
बता दें कि इस बार लोकसभा की चार सीटों के लिए कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं. हिमाचल प्रदेश में कुल 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता हैं. प्रदेश में मतदान के लिए 7992 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. कुल 369 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील श्रेणी में हैं. हिमाचल प्रदेश में 11 बजे तक 31.92 प्रतिशत मतदान हुआ है. संसदीय क्षेत्र मंडी में 11 बजे तक सबसे अधिक 33.2 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य के बीच कांटे की टक्कर है.