अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि कस्बा जवां में शुक्रवार रात एक शादी समारोह में बाराती और घरातियों के बीच डांस करने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों के तरफ से जमकर मारपीट और पथराव हुआ. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं, घायल आनंद कुमार के पिता पप्पू सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात पड़ोसी के यहां बारात आई थी. इसमें बारातियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. उसमें उनका बेटा घायल हो गया. इसके अलावा उनको भी चोट लग गयी.
वहीं, इस मामले को लेकर जवां थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को कस्बा जवां एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था. इसमें 5 लोग घायल हो गए थे. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्षों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Watch: एसी मैकेनिक बनकर घर में घुसे लुटेरे, सास पर तानी पिस्टल, जांबाज बहू ने ऐसे छुड़ाया बदमाशों के पसीना
ये भी पढ़ें: साइकिल सवार किशोर को टक्कर मारते हुए पोल से टकराई कार, अधिशासी अधिकारी समेत दो की मौत