लातेहार: जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लातेहार जिला मुख्यालय में कृषि मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी और जिला सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने किया. कृषि मेला में स्थानीय किसानों ने अपने-अपने उन्नत फसलों की प्रदर्शनी भी लगाई. इनमें किसानों के द्वारा कई ऐसे फसलों की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी जो आश्चर्य चकित कर दे रहे थे. किसानों ने प्रदर्शनी के दौरान 5 फीट का कद्दू, 10 किग्रा का ओल, 5 किलोग्राम की मूली, 5 किलोग्राम का पपीता, 10 किलोग्राम का कोहड़ा के अलावे कई अन्य आश्चर्यजन सब्जियों को लाया था. इन सब्जियों के आकार को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी लग रही थी.
इधर इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा इस प्रकार के मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि इस मेले में किसानों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है. उन्होंने कहा कि कृषि मेला में कृषि विभाग के अलावे कई अन्य विभागों के द्वारा भी अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाता है. वहीं इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के मेला के आयोजन से किसानों के बीच उन्नत खेती के प्रति जागरूकता आती है. उन्होंने बताया कि मेले में किसानों ने जिस प्रकार के उन्नत फसलों की प्रदर्शनी लगाई है, वह काबिले तारीफ है.
ये भी पढ़ें-
केंद्र की योजनाओं से झारखंड में कृषि क्षेत्र में हो रहा क्रांतिकारी बदलाव: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
बंजर भूमि पर फूलों की खेती शुरू की तो लोगों ने उड़ाया मजाक, अब लाखों में हो रही कमाई