ETV Bharat / state

देखिए 5 फीट का कद्दू, पांच किलो की मूली और 10 किलो का ओल, जानिए किसने किया है ये कमाल - पांच किलो की मूली

Latehar Agricultural Fair. लातेहार में जिला कृषि विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को लातेहार जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय कृषि मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कृषि प्रदर्शनी में स्थानीय किसानों ने अपने उन्नत उत्पादन की प्रदर्शनी लगाई जिसमें 5 फीट का कद्दू, 10 किलोग्राम का ओल, 5 किलोग्राम की मूली समेत अन्य फसल आकर्षण के केंद्र रहे.

Latehar Agricultural Fair
Latehar Agricultural Fair
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2024, 9:30 PM IST

लातेहार में जिला कृषि मेला

लातेहार: जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लातेहार जिला मुख्यालय में कृषि मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी और जिला सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने किया. कृषि मेला में स्थानीय किसानों ने अपने-अपने उन्नत फसलों की प्रदर्शनी भी लगाई. इनमें किसानों के द्वारा कई ऐसे फसलों की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी जो आश्चर्य चकित कर दे रहे थे. किसानों ने प्रदर्शनी के दौरान 5 फीट का कद्दू, 10 किग्रा का ओल, 5 किलोग्राम की मूली, 5 किलोग्राम का पपीता, 10 किलोग्राम का कोहड़ा के अलावे कई अन्य आश्चर्यजन सब्जियों को लाया था. इन सब्जियों के आकार को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी लग रही थी.

Latehar Agricultural Fair
कृषि बाजार में ओल और फल
किसानों को जागरूक करने का है यह प्रयास

इधर इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा इस प्रकार के मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि इस मेले में किसानों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है. उन्होंने कहा कि कृषि मेला में कृषि विभाग के अलावे कई अन्य विभागों के द्वारा भी अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाता है. वहीं इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के मेला के आयोजन से किसानों के बीच उन्नत खेती के प्रति जागरूकता आती है. उन्होंने बताया कि मेले में किसानों ने जिस प्रकार के उन्नत फसलों की प्रदर्शनी लगाई है, वह काबिले तारीफ है.

Latehar Agricultural Fair
कृषि बाजार में सब्जियां
जनप्रतिनिधियों ने भी की तारीफ: इधर इस संबंध में जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी स्थानीय किसान की जमकर तारीफ की. जिला सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी ने कहा कि लातेहार के किसान अब जागरुक हो रहे हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर लाभान्वित भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसान मजबूत और आत्मनिर्भर होंगे तो हमारा देश भी तरक्की की बुलंदी पर पहुंचेगा. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बलवंत सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे.
Latehar Agricultural Fair
कृषि बाजार में सब्जियां

ये भी पढ़ें-

तीन दिवसीय पूर्वी क्षेत्र कृषि मेला के समापन, राज्यपाल ने कहा- किसान मेला किसानों के हित में उल्लेखनीय पहल

केंद्र की योजनाओं से झारखंड में कृषि क्षेत्र में हो रहा क्रांतिकारी बदलाव: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

बंजर भूमि पर फूलों की खेती शुरू की तो लोगों ने उड़ाया मजाक, अब लाखों में हो रही कमाई

लातेहार में जिला कृषि मेला

लातेहार: जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह के नेतृत्व में लातेहार जिला मुख्यालय में कृषि मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी और जिला सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी समेत अन्य प्रतिनिधियों ने किया. कृषि मेला में स्थानीय किसानों ने अपने-अपने उन्नत फसलों की प्रदर्शनी भी लगाई. इनमें किसानों के द्वारा कई ऐसे फसलों की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी जो आश्चर्य चकित कर दे रहे थे. किसानों ने प्रदर्शनी के दौरान 5 फीट का कद्दू, 10 किग्रा का ओल, 5 किलोग्राम की मूली, 5 किलोग्राम का पपीता, 10 किलोग्राम का कोहड़ा के अलावे कई अन्य आश्चर्यजन सब्जियों को लाया था. इन सब्जियों के आकार को देखने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी लग रही थी.

Latehar Agricultural Fair
कृषि बाजार में ओल और फल
किसानों को जागरूक करने का है यह प्रयास

इधर इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा इस प्रकार के मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि इस मेले में किसानों को सभी प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है. उन्होंने कहा कि कृषि मेला में कृषि विभाग के अलावे कई अन्य विभागों के द्वारा भी अपने-अपने विभाग से संबंधित स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया जाता है. वहीं इस संबंध में जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि इस प्रकार के मेला के आयोजन से किसानों के बीच उन्नत खेती के प्रति जागरूकता आती है. उन्होंने बताया कि मेले में किसानों ने जिस प्रकार के उन्नत फसलों की प्रदर्शनी लगाई है, वह काबिले तारीफ है.

Latehar Agricultural Fair
कृषि बाजार में सब्जियां
जनप्रतिनिधियों ने भी की तारीफ: इधर इस संबंध में जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी स्थानीय किसान की जमकर तारीफ की. जिला सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी ने कहा कि लातेहार के किसान अब जागरुक हो रहे हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर लाभान्वित भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसान मजबूत और आत्मनिर्भर होंगे तो हमारा देश भी तरक्की की बुलंदी पर पहुंचेगा. कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर, बलवंत सिंह समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित थे.
Latehar Agricultural Fair
कृषि बाजार में सब्जियां

ये भी पढ़ें-

तीन दिवसीय पूर्वी क्षेत्र कृषि मेला के समापन, राज्यपाल ने कहा- किसान मेला किसानों के हित में उल्लेखनीय पहल

केंद्र की योजनाओं से झारखंड में कृषि क्षेत्र में हो रहा क्रांतिकारी बदलाव: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

बंजर भूमि पर फूलों की खेती शुरू की तो लोगों ने उड़ाया मजाक, अब लाखों में हो रही कमाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.