बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में शनिवार को सरयू नदी में नहाने गए 4 बच्चे और एक युवक डूब गए. ग्रामीणों को मदद से पुलिस ने रेस्क्यू कर दो शवों को बाहर निकाला. बांकी तीन अन्य की गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी है. डूबने वालों में दो सगे भाई हैं. जबकि एक अपनी रिश्तेदारी में आया था.
बता दें कि, टिकैतनगर इलाके के चिर्रा गांव के रहने वाले 26 वर्षीय नूर आलम, 15 वर्षीय अहमद रज़ा, 12 वर्षीय हमजा,12 वर्षीय शाफ अहमद , 10 वर्षीय अमान गांव से थोड़ी दूर स्थित सरयू नदी में नहाने गए थे. अचानक एक दूसरे को बचाने में पांचों गहरे पानी में चले गए और डूब गए. पास में ही मौजूद कुछ ग्रामीणों ने डूबते देखा तो चीख पुकार मच गई. सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और डूबे बच्चों की तलाश में जुट गए. तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को बुलाकर डूबने वाले बच्चों की तलाश की. काफी मशक्कत के बाद दो बच्चों के शव निकाले गए. उन्हें सीएचसी टिकैतनगर भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अन्य तीनों की तलाश की जा रही है.
घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपेशन चला रहे एडिशनल एसपी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि, सूचना पर तत्काल पुलिस की टीम पहुंची. और ग्रामीणों के सहयोग से दो को बाहर निकाला गया. जिनको पास के सीएचसी भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. मौके पर एसडीआरएफ टीम बुलाई गई है. लगातार तलाश जारी है.