भोपाल. राजधानी के हथाई खेड़ा शासकीय प्राथमिक शाला में चौथी क्लास की छात्रा से टॉयलेट साफ कराने का मामला सामने आया है. आरोप हैं कि बच्ची से कई दिनों से टॉयलेट सफाई करवाई जा रही थी. पिछले दिनों बच्ची ने यह बात अपने घर मे बताई, जिसके बाद बच्ची के पिता बाबू लाल यादव और भाई ने स्कूल पहुंचकर इस पूरे मामले में टीचर से बात की और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की. वहीं इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बच्ची हाथ में झाड़ू लिए स्कूल टॉयलेट में नजर आ रही है.
पैरेंट्स ने खुद कराई सफाई : शिक्षा विभाग
इस पूरे मामले को लेकर पिपलानी थाने में भी बच्ची के अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि स्कूल में शिक्षिका द्वारा बच्ची को प्रताड़ित भी किया जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी अंजनी त्रिपाठी से बात करने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में चौंकाने देने वाले तथ्य सामने आए हैं. मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने जांच कराई है, जिसके मुताबिक स्कूल को बदनाम करने के लिए बच्ची के भाई ने खुद बच्ची उससे सफाई करवाई और वीडियो बनाकर वायरल किया है.
Read more - |
स्कूल की छवि खराब करने बनाया वीडियो
इस मामले से जुड़े वायरल वीडियो में बच्ची हाथ में झाड़ू लिए स्कूल टॉयलेट में नजर आ रही है. लेकिन पीछे से बच्ची के अभिभावकों की आवाज भी सुनाई देती है, जिसमें वे वीडियो बनाते हुए बच्ची से झाड़ू लगाने को कहते हैं. इसी दौरान अभिभावकों की स्कूल टीचर से बहस हो जाती है और वे इसकी शिकायत ऊपर तक करने की बात कहते हैं. वहीं इस मामले में स्कूल ने कहा है कि यह सब छात्रा के भाई ने खुद करवाया है और स्कूल की छवि खराब करने वीडियो बनाकर वायरल किया है.