पटना: बिहार में इन दिनों डेंगू के मामले बढ़े हुए हैं. बीते 24 घंटे में बिहार में डेंगू के 48 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें अकेले पटना में 36 मामले मिले हैं. पटना के 36 मामले में कंकड़बाग अंचल में सर्वाधिक 14 मरीज और अजीमाबाद अंचल के 10 मामले मिले हैं.
डेंगू से बचाव ही है सर्वोत्तम उपाय@IPRDBihar @SHSBihar @mangalpandeybjp#BiharHealthDept pic.twitter.com/Ew3J0Syzm0
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 16, 2024
पटना में 700 से पार मरीज: वहीं इसके अलावा बाकी पूर्व और पाटलिपुत्र आंचल में भी तीन-तीन मरीज मिले हैं. पटना में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 755 हो गई है. प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में 45 से अधिक डेंगू मरीज एडमिट है जिनका इलाज चल रहा है.
24 घंटे में प्रदेश में मिले 48 नए मरीज: प्रदेश में अब तक डेंगू के 1774 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अगर पटना की बात करें तो यहां अब तक 755 डेंगू के मामले मिल हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में मिले 48 डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट में पांच मामले मधुबनी में मिले हैं और 3 मामले सारण के हैं. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सिवान, पश्चिमी चंपारण जैसे जिले भी डेंगू की चपेट में है.
डेंगू पर क्या कहते हैं डॉक्टर: पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर मनोज सिन्हा का कहना है कि पटना में अभी के समय वायरल फ्लू के मामले काफी बढ़े हुए हैं. इनमें से जांच में 10-15% मामले में डेंगू निकल रहे हैं.' हालांकि पटना नगर निगम डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा छिड़काव और फागिंग के दावे कर रहा है, लेकिन लोगों को कहना है कि यह सिर्फ दिखावा है और इसमें उदासीनता बरती जा रही है.
जागरूकता ही है बचाव: जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष चंद्र प्रसाद ने बताया कि डेंगू में जागरूकता ही बचाव है. उन्होंने डेंगू संक्रमित इलाके में लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने की अपील की है. इसके अलावा मच्छरों की काटने से बचने के लिए मॉस्किटो रेपेलेंट लगाने, आसपास पानी जमा है तो उसमें किरसन अथवा फाइनल और अन्य रसायन का छिड़काव करने की सलाह दी.
"अपने घर के आसपास साफ पानी का जमाव नहीं होने दें. कूलर में पानी नहीं रखें और फ्रिज के पीछे भी नियमित रूप से चेक करते रहे कि कहीं पानी तो नहीं जमा हो रहा है. फुल स्लीव के कपड़ा पहनें. वहीं डेंगू संक्रमित हो गए हैं तो चिकित्सक के संपर्क में रहे और प्रचुर मात्रा में पानी पिए. अभी के समय शरीर को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है."- डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद, जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी
पढ़ें-डेंगू की चपेट में बिहार, 24 घंटे में मिले 55 नए मामले, अब तक 5 लोगों की मौत - Dengue In Bihar