लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के 22वें दीक्षांत समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिसमें राज्यपाल और राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि एमिरेट्स-जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर्स इंडिया सीईओ राजीव चाबा और विशिष्ट अतिथि मंत्री आशीष पटेल की मौजूदगी में अलग-अलग पाठ्यक्रमों में 47269 छात्रों को डिग्री और 91 मेधावियों को पदक दिया गया. जिसमें झलक जैन को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 1 श्रुति सिंह को कमल रानी वरुण गोल्ड मेडल, 39 को गोल्ड पदक, 27 रजत पदक, 25 कान्स्य पदक और 46 छात्रों को पीएचडी डिग्री दी गई.
विदेश से सीखकर अपने देश आना चाहिएः समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश में कंपनियां आई और वह धीरे-धीरे करके क्यों जा रही है. इसे समझने की जरूरत है, अगर हम टेक्नोलॉजी नहीं बदलेंगे तो ऐसे ही कंपनियां हमारे देश को छोड़कर जाती रहेंगे. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए राजीव चाबा ने इसी विश्वविद्यालय में सीखा और जिनके अनुभव को आज देश लाभ उठा रहा है. ऐसे ही सभी को सीखना चाहिए और विदेश से सीख कर अपने देश वापस आना चाहिए. अपने देश में आकर काम शुरू करना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि हमें अपने प्रदेश में मौजूद संसाधनों और सुविधाओं को देखते हुए हर इंजीनियरिंग कॉलेज को उसके हिसाब से पढ़ाई करने कराई जानी चाहिए. डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अपार संभावना है. इसे देखते हुए सभी संस्थाओं को तैयारी करने की जरूरत है. साइबर फ्रॉड, मशीन लर्निंग जैसे सेक्टर में आने वाले समय में अपार संभावना है. ऐसे में एकेटीयू जैसे संस्थानों से पढ़कर निकलने वाले छात्रों की भूमिका काफी बढ़ने वाली है.
सफलता के लिए चार प्रमुख मूलमंत्रः उन्होंने कहा कि आज किसी भी फील्ड में सफल होने के लिए टेक्नोलॉजी इनोवेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेल्स एंड सर्विसेज और जेंडर डायवर्सिटी यह चार प्रमुख मूल मंत्र है. जिस पर सभी को फोकस रखकर अपना काम करना चाहिए. चाबा ने कहा कि हर इंडस्ट्री में साल 2 साल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्लोबल वार्मिंग (क्लाइमेट चेंज), वैलनेस, एक्सपीरियंस शेयरिंग (कंटेंट क्रिएशन) ये चार एरिया है, जहां आज के युवा काम कर अपने करियर को आगे ले जा सकते हैं. सफल होने के लिए पीपल कंटेंट, कोलैबोरेशन, कम्युनिकेशन और फ्लैक्सिबिलिटी (रीस्किलिंग) के जैसे फैक्टर पर लगातार काम करना होगा.
छह कैटेगरी में स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड ः प्रदेश में स्टार्टअप और इनोवेशन की संस्कृति विकसित करने के लिए दीक्षांत समारोह के दौरान इस बार छह श्रेणियों में स्टूडेंट स्टार्टअप अवार्ड दिया गया. इसमें अवार्ड वीमेन लेड स्टार्टअप अवार्ड, बेस्ट सोशल इम्पैक्ट स्टार्टअप अवार्ड, बेस्ट टेक इनोवेशन स्टार्टअप, एसिसिबिलिटी, सस्टेनेबिलिटी चैंपियन और छठां हेल्थ इनोवेशन स्टार्टअप अवार्ड दिया गया.
विजेता बच्चों का किया सम्मानः समारोह में कुलाधिपति विश्वविद्यालय के गोद लिए गए 12 गांवों के विद्यालयों में आयोजित हुए चित्रकला, निबंध और कहानी कथन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित किया.
पलक जैन को कुलाधिपति और श्रुति सिंह कमल रानी वरूण स्मृति गोल्ड को मेडलः एकेटीयू से संबद्ध संस्थान मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मेरठ के बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीरियनिंग (डाटा साइंस) की छात्रा झलक जैन ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया. दीक्षांत समारोह में छात्रा झलक जैन को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया गया. इसके अलावा छात्रा को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से प्रोत्साहन के तौर पर 31 हजार रुपये भी दिया गया. जबकि कमल रानी वरूण स्मृति स्वर्ण पदक बीटेक के सभी ब्रांच में अनुसूचित जाति की सभी उत्तीर्ण छात्राओं में सर्वोच्च स्थान पाने वाली कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीरियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद की छात्रा श्रुति सिंह को दिया गया.
इसे भी पढ़ें-एकेटीयू के दीक्षांत समारोह में बीटेक छात्रा झलक जैन को मिलेगा चांसलर गोल्ड मेडल