ETV Bharat / state

कैसरबाग बस अड्डे से बैठे 43 पैसेंजर में 42 बिना टिकट मिले, यूपी रोडवेज का कंडक्टर बर्खास्त- UPSRTC News - Passengers Without Ticket - PASSENGERS WITHOUT TICKET

लखनऊ में कैसरबाग बस स्टेशन से 43 यात्रियों को लेकर यूपी रोडवेज सी बस बहराइच जा रही थी. जब रास्त में चेकिंग हुई तो 43 पैसेंजर में 42 बिना टिकट मिले. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में इस मामले को लेकर कंडक्टर की सेवाएं समाप्त कर दी हैं.

Etv Bharat
रोडवेज बस के ड्राइवर कंडक्टर कर रहे मनमानी (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 9:19 PM IST

Updated : Jun 20, 2024, 10:23 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मुखिया भले ही कितनी कड़ी कार्रवाई क्यों न करते रहें, लेकिन चालक परिचालक अपनी ही मनमानी कर रहे हैं. उन्हें अपनी नौकरी जाने का भी डर नहीं रह गया है. वह अपनी जेब भरने में लगे हैं और निगम को जमकर चूना लगा रहे हैं. रोडवेज के एक संविदा कंडक्टर को इसी हरकत के चलते नौकरी से हाथ धोना पड़ गया. राजधानी के कैसरबाग बस स्टेशन से 43 यात्रियों को लेकर बहराइच जा रही बस की चेकिंग में 42 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए धरे गए.

मामला बुधवार रात का है. परिवहन निगम मुख्यालय के चेकिंग दस्ते ने बाराबंकी टोल पर बस में छापेमारी की. यहां बस कंडक्टर ने कम दूरी का टिकट यात्रियों को थमाकर रोडवेज को प्रति यात्री 17 रुपये का चूना लगा दिया. 714 रुपये का कंडक्टर ने गबन किया. मामला उजागर हुआ, तो लखनऊ परिक्षेत्र के अफसरों में खलबली मच गई. जानकारी के मुताबिक कैसरबाग डिपो की बस नंबर यूपी 77 एएन 2212 बहराइच जा रही थी.

यह बस कैसरबाग से 43 सवारी लेकर निकली. मुख्यालय के प्रवर्तन दल ने बाराबंकी टोल पर चेकिंग के लिए बस रोकी. चेकिंग दल के मुताबिक परिचालक ने 42 यात्रियों का शार्ट डिस्टेंस का टिकट बनाया था. यात्रियों से मौके पर बयान लिया गया, तो सामने आया कि कैसरबाग बस स्टेशन से सवार हुए यात्रियों का टिकट कमता स्थित अवध बस स्टेशन से बनाया गया था. यात्रियों ने जब परिचालक से टिकट मांगा, तो कहा अभी देता हूं पर दिया नहीं. बाद में यात्रियों को जो टिकट दिया गया, वह अवध बस स्टेशन से बना था.

कंडक्टर की गई नौकरी: कैसरबाग बस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि आउटसोर्स से भर्ती संविदा बस कंडक्टर को मुख्यालय की रिपोर्ट के बाद बर्खास्त कर दिया गया. कंडक्टर धीरेंद्र कुमार की सिक्योरिटी मनी जब्त करते हुए नौकरी से बाहर करने का आदेश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- 44 साल पहले दादी इंदिरा ने छोड़ी थी रायबरेली सीट, राहुल ने चली उल्टी चाल; आखिर क्या है यूपी का गेम प्लान? - RAHUL GANDHI UP GAME PLAN

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के मुखिया भले ही कितनी कड़ी कार्रवाई क्यों न करते रहें, लेकिन चालक परिचालक अपनी ही मनमानी कर रहे हैं. उन्हें अपनी नौकरी जाने का भी डर नहीं रह गया है. वह अपनी जेब भरने में लगे हैं और निगम को जमकर चूना लगा रहे हैं. रोडवेज के एक संविदा कंडक्टर को इसी हरकत के चलते नौकरी से हाथ धोना पड़ गया. राजधानी के कैसरबाग बस स्टेशन से 43 यात्रियों को लेकर बहराइच जा रही बस की चेकिंग में 42 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए धरे गए.

मामला बुधवार रात का है. परिवहन निगम मुख्यालय के चेकिंग दस्ते ने बाराबंकी टोल पर बस में छापेमारी की. यहां बस कंडक्टर ने कम दूरी का टिकट यात्रियों को थमाकर रोडवेज को प्रति यात्री 17 रुपये का चूना लगा दिया. 714 रुपये का कंडक्टर ने गबन किया. मामला उजागर हुआ, तो लखनऊ परिक्षेत्र के अफसरों में खलबली मच गई. जानकारी के मुताबिक कैसरबाग डिपो की बस नंबर यूपी 77 एएन 2212 बहराइच जा रही थी.

यह बस कैसरबाग से 43 सवारी लेकर निकली. मुख्यालय के प्रवर्तन दल ने बाराबंकी टोल पर चेकिंग के लिए बस रोकी. चेकिंग दल के मुताबिक परिचालक ने 42 यात्रियों का शार्ट डिस्टेंस का टिकट बनाया था. यात्रियों से मौके पर बयान लिया गया, तो सामने आया कि कैसरबाग बस स्टेशन से सवार हुए यात्रियों का टिकट कमता स्थित अवध बस स्टेशन से बनाया गया था. यात्रियों ने जब परिचालक से टिकट मांगा, तो कहा अभी देता हूं पर दिया नहीं. बाद में यात्रियों को जो टिकट दिया गया, वह अवध बस स्टेशन से बना था.

कंडक्टर की गई नौकरी: कैसरबाग बस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि आउटसोर्स से भर्ती संविदा बस कंडक्टर को मुख्यालय की रिपोर्ट के बाद बर्खास्त कर दिया गया. कंडक्टर धीरेंद्र कुमार की सिक्योरिटी मनी जब्त करते हुए नौकरी से बाहर करने का आदेश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- 44 साल पहले दादी इंदिरा ने छोड़ी थी रायबरेली सीट, राहुल ने चली उल्टी चाल; आखिर क्या है यूपी का गेम प्लान? - RAHUL GANDHI UP GAME PLAN

Last Updated : Jun 20, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.