पटना : बिहार के सरकारी विद्यालयों में इन दिनों गर्मी की छुट्टी चल रही है, लेकिन विशेष कक्षाओं का संचालन हो रहा है. ऐसे में विद्यालय में शिक्षकों का आना अनिवार्य है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर प्रतिदिन विद्यालयों में निरीक्षण किये जा रहे हैं. विभाग के अधिकारी निरीक्षण के दौरान पता लगा रहे हैं कि, विद्यालय में शिक्षक उपस्थित हैं अथवा नहीं और बच्चों की उपस्थिति कैसी है.
400 शिक्षकों पर लिया गया एक्शन : इस निरीक्षण के क्रम में विगत एक हफ्ते में 400 से अधिक शिक्षक निरीक्षण के दिन विद्यालय से गायब मिले. ऐसे शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का और उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश विभाग की ओर से दिया गया है. बेगूसराय में 29 शिक्षक, नालंदा में 26 शिक्षक और मुजफ्फरपुर में 22 शिक्षक निरीक्षण के क्रम में विद्यालय से गैर हाजिर मिले.
पटना में 48 शिक्षकों पर गिरी गाज : वहीं अगर पटना जिले की बात करें तो जिले में 24 अप्रैल को निरीक्षण के क्रम में 21 शिक्षक विद्यालय से गायब मिले और 25 अप्रैल को 27 शिक्षक बिना किसी सूचना के गायब मिले. ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने इन 48 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश जारी कर दिया है. इन शिक्षकों से गैर हाजिर होने का स्पष्टीकरण भी मांगा है.
गर्मी छुट्टी के दौरान विशेष कक्षा का संचालन : बता दें कि सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी है जो 15 मई तक चलने वाली है. हालांकि इस दौरान मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाओं का संचालन हो रहा है. जो बच्चे वार्षिक परीक्षा में अपनी कक्षा में किसी विषय में फेल हुए हैं उस विषय का उन्हें विशेष कक्षा में पढ़ाई कराई जा रही है. मई महीने में विशेष कक्ष में पढ़ रहे बच्चों की परीक्षा होनी है. सुबह 8:00 से 10:00 बजे के बीच कक्षा का आयोजन चल रहा है. 10:00 बजे बच्चों को मिड डे मील खिलाकर छुट्टी की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
केके पाठक की बड़ी कार्रवाई, फोन नहीं उठाया तो 67 BEO की सैलरी बंद करने का आदेश - KK Pathak