रांची: चौथे चरण के लोकसभा चुनाव के दौरान झारखंड के चार सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार 25 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तारीख है. इससे पहले आज बुधवार को इन सीटों पर नामांकन में तेजी दिखी. अब तक सबसे अधिक 13 नामांकन सिंहभूम में हुआ है और सबसे कम 8 पलामू में हुआ है.
लोहरदगा में 24 अप्रैल तक 10 नामांकन और खूंटी में 9 नामांकन दाखिल किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग के द्वारा पूरी तरह से तैयारी की गई है. इन सीटों पर 25 अप्रैल को नामांकन करने की समय सीमा समाप्त हो जाएगी. उसके बाद स्क्रूटनी और नाम वापस लेने की तिथि आयोग द्वारा निर्धारित की गई है.
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के विभिन्न एजेंसियों के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ, करेंसी के गैरकानूनी ट्रांजेक्शन और असामाजिक गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है जिसमें 23 अप्रैल तक 67 करोड़ 40 लाख 75 हजार 813 रुपए की जब्ती की गई है. सबसे ज्यादा चतरा में जब्ती हुई है.
छठे और सातवें चरण के मतदान क्षेत्र में अभी भी वोटर बनने का मौका- सीईओ
लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए नए वोटर की संख्या में इजाफा हुआ है. शहरी क्षेत्र के कई विधानसभा क्षेत्र से वोटर बनने के लिए आयोग को हजारों फार्म-6 प्राप्त हुए हैं. चौथे और पांचवें चरण में झारखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए हालांकि अब नए वोटर बनने का समय समाप्त हो चुका है लेकिन छठे और सातवें चरण के मतदान क्षेत्र में अभी भी 18 वर्ष से ऊपर के वैसे लोग वोटर बन सकते हैं जो किसी वजह से मतदाता बनने से छूट गए हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदान के लिए जिस तरह से वोटर निबंधन का आवेदन फॉर्म 6 शहरी क्षेत्र से प्राप्त हुआ है उससे प्रमाणित होता है कि शहरी क्षेत्र में जागरूकता बढ़ी है और उम्मीद की जा रही है कि उनकी भागीदारी से मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें-